नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीते
पारालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बंगलुरु के श्री कांटेरवा स्टेडियम में 15 से 17 जुलाई तक आयोजित 13वीं जूनियर और सब जूनियर नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन किया.
पटना. पारालिंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बंगलुरु के श्री कांटेरवा स्टेडियम में 15 से 17 जुलाई तक आयोजित 13वीं जूनियर और सब जूनियर नेशनल पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन किया. बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि बिहार के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, चार रजत, तीन कांस्य सहित नौ पदक जीते. सौम्या शरद चंद्र ने जूनियर टी- 20 कैटेगरी की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक, धीरज कुमार ने जूनियर टी-46 कैटेगरी की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. मुहम्मद मुर्सालिम ने सब जूनियर टी-11 कैटेगरी की 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक, गोल्डी कुमारी ने सब जूनियर टीएफ-46 कैटेगरी की शॉटपुट स्पर्धा में रजत पदक, गोल्डी कुमारी ने सब जूनियर टीएफ-46 की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक, नेहा कुमारी ने जूनियर टीएफ-47 कैटेगरी की लांग जंप स्पर्धा में स्वर्ण पदक, हिमांशु कुमार जूनियर टीएफ-36 की शॉटपुअ स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया़ धीरज कुमार ने जूनियर टीएफ-46 कैटेगरी की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक जीता़ पदक विजेता बिहार के खिलाड़ियों को बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार ने बधाई दी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है