बिहार : स्टेशनों पर लगीं ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन, खरीद सकेंगे सैनिटाइजर व मास्क

दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर खरीदने को लेकर भटकना नहीं पड़े. इसको लेकर रेलमंडल के निर्देश पर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म-एक पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन (एवीएम) लगायी गयी, जहां से यात्री मास्क व सैनिटाइजर खरीद रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2020 8:27 AM

पटना : दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर खरीदने को लेकर भटकना नहीं पड़े. इसको लेकर रेलमंडल के निर्देश पर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म-एक पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन (एवीएम) लगायी गयी, जहां से यात्री मास्क व सैनिटाइजर खरीद रहे हैं. अब रेलमंडल के 25 स्टेशनों पर एवीएम लगायी जायेगी. डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर लगायी गयी मशीन का रिस्पांस अच्छा है, जिससे 25 स्टेशनों पर मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है.

50 रुपये में सैनिटाइजर, 80 रुपये में मास्क

दानापुर रेलमंडल के पांच स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें जा-आ रही हैं. इसमें राजगीर, राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन व दानापुर शामिल हैं. इसके अलावा दर्जनों स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव है, जहां यात्री चढ़ते व उतरते हैं. इन स्टेशनों पर चढ़ने व उतरने वाले यात्री कोविड-19 से सुरक्षित रहें, इसको लेकर राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, दानापुर, राजगीर के साथ साथ आरा, बक्सर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, जहानाबाद सहित 25 स्टेशनों पर मशीनें लगायी जायेंगी. इस मशीन से यात्री 50 रुपये में सैनिटाइजर और 80 व 100 रुपये में मास्क खरीद सकेंगे.

30 से 35 हजार की रोजाना हो रही बिक्री

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म-एक पर एवीएम लगायी गयी है, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री मास्क व सैनिटाइजर खरीद रहे हैं. स्थिति यह है कि रोजाना 30 से 35 हजार रुपये कीमत के सैनिटाइजर व मास्क बिक रहे हैं. जंक्शन डायरेक्टर डॉ निलेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर एवीएम लगायी गयी, जहां से जरूरतमंद यात्री मास्क व सैनिटाजर खरीद सकें. मशीन से मिलने वाले मास्क व सैनिटाइजर की कीमत भी तय है, जो बाजार से सस्ती है.

Next Article

Exit mobile version