15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद 28 जनवरी को, महागठबंधन ने छात्र संगठन के आह्वान के बाद दिया समर्थन, RJD ने दी चेतावनी

Bihar Band: आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद छात्र संगठनों ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया. अब महागठबंधन ने भी इस बंद का समर्थन किया है. शुक्रवार को बिहार बंद किया जाएगा.

Bihar Band News: आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच छात्र संगठन ने जब 28 जनवरी यानी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया तो अब बिहार में महागठबंधन ने इस बंद का समर्थन किया है. राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साथी दलों के नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इसकी घोषणा की है. महागठबंधन ने इस बंदी का सर्थन किया और सरकार को चेतावनी भी दे दी है.

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के विवाद में उग्र प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठन आइसा-इनौस ने 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, मुकदमा और गिरफ्तार के खिलाफ इस संगठनों ने बंद का एलान किया है. वहीं अब इस बंद को महागठबंधन का भी साथ मिल गया है.

बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार को एकसाथ प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार के रवैये के खिलाफ अगर छात्रों ने बंद का एलान किया है तो महागठबंधन इस बंद में उनका साथ देगी.

Also Read: आइसा-इनौस ने किया 28 जनवरी को बिहार बंद का एलान, छात्रों से चरणबद्ध आंदोलन खड़ा करने का आह्वान
Undefined
बिहार बंद 28 जनवरी को, महागठबंधन ने छात्र संगठन के आह्वान के बाद दिया समर्थन, rjd ने दी चेतावनी 2

जगदानंद सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन छात्रों के साथ है और दमन नहीं सहेगी. जगदानंद सिंह ने सरकार को ये चेतावनी तक दे दी है कि अगर बंद के दौरान किसी तरह की घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

बता दें कि RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर छिड़े विवाद व प्रदर्शन के बाद आइसा व नौजवान संगठन इंकलाबी नौजवान सभा छात्र संगठन ने शुक्रवार यानी 28 जनवरी को बिहार बंद का एलान किया था. वहीं इस बंद को अब महागठबंधन का समर्थन मिल गया है. जिसके बाद अब शुक्रवार को बिहार बंद को बड़े स्तर पर देखा जाने लगा है.

राजद ने सभी जिलों की टीम को इस बंद को लेकर पत्र भेज दिया है. जिसमें कहा गया है कि रिजल्ट को लेकर छात्रों के आंदोलन को महागठबंधन का साथ है. इसमें राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई माले, सीपीआईएम, सभी दलों ने समर्थन दिया है. आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपील की है कि वो अहिंसक तरीके से अपने-अपने इलाकों में इसे सफल बनाएं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें