Bihar Band: पप्पू यादव के भाषण के बीच समर्थकों को उठा ले गई पुलिस, बीच सड़क कर रहे थे हंगामा

Bihar Band: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया था. इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.

By Aniket Kumar | January 12, 2025 2:31 PM

Bihar Band: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की अपील पर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है. पप्पू यादव के समर्थक राजधानी पटना की सड़कों पर भारत बंद के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं खुद सांसद पप्पू यादव पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर डटे हैं. पप्पू यादव अपने समर्थकों के बीच भाषण दे रहे थे इसी बीच पुलिस उनके समर्थकों को उठाकर ले गई. पप्पू यादव के भाषण के बीच पटना पुलिस ने उनके समर्थकों को हिरासत में लिया और सबको गाड़ी में भरकर ले गई. जानकारी के अनुसार, जो समर्थक पुलिस के साथ झड़प कर रहे थे पुलिस उन्हें उठाकर अपने वाहन में ले गई है.   

शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद की कही थी बात

दरअसल, बिहार बंद के दौरान पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. दावा किया जा रहा है कि समर्थकों ने वाहनों का शीशा तोड़ा और जबरिया दुकानों का शटर डाउन करवाने पर उतारू हुए. 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. पप्पू यादव ने बीते दिन कहा था कि शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद का आयोजन किया जाएगा. लेकिन, आज पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई वाहनों के शीशे तोड़े

Bihar band: पप्पू यादव के भाषण के बीच समर्थकों को उठा ले गई पुलिस, बीच सड़क कर रहे थे हंगामा 2

बिहार बंद के दौरान आज पटना सायंस कॉलेज से प्रदर्शनकारी पहले अशोक राज पथ से पटना कारगिल चौक की ओर रवाना हुए. इस दौरान पूरे रास्ते लाठी-डंडे, बैनर-पोस्टर के साथ बंद समर्थन में नारे लगाते हुए उग्र भीड़ ने जहां-तहां दुकानों के जबरन शटर बंद कराए. वहीं सड़क पर गुजर रहे वाहनों पर लाठी मारकर शीशे फोड़ दिए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पटना में अशोक राजपथ पर सड़क जाम कर दिया. वहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने से यातायात प्रभावित हुआ. बता दें, बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी किया है.

ALSO READ: Bihar Land Survey: इस वजह से जमीन सर्वे के लिए किये जा रहे आवेदन नहीं हो रहे अपलोड, विभाग ने बताया सबकुछ

Next Article

Exit mobile version