स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार बंद की घोषणा जल्द : महागठबंधन
विधानसभा के बाहर शुक्रवार को राजद, कांग्रेस, वाम दल के नेताओं ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सबसे बड़ा स्मार्ट मीटर घोटाला है.
– विधानसभा के बाहर महागठबंधन के नेताओं ने स्मार्ट मीटर मामले में ऊर्जा मंत्री की जांच कराने की मांग की संवाददाता, पटना विधानसभा के बाहर शुक्रवार को राजद, कांग्रेस, वाम दल के नेताओं ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सबसे बड़ा स्मार्ट मीटर घोटाला है. जिसे सरकार दबाना चाहती है. राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान पर सरकार से महागठबंधन रोक लगाने की मांग करती है. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस मामले में पहले से सचिव जेल में हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारी मांग है कि ऊर्जा मंत्री की संलिप्तता की जांच भी होनी चाहिए. ऐसा नहीं होगा, तो बहुत जल्द महागठबंधन की संयुक्त बैठक करके एक दिन के लिए बिहार बंद की घोषणा की जायेगी. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि स्मार्ट मीटर खून चूसने वाला मीटर, इसे बंद करना जरूरी है. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार बात ही नहीं करना चाहती है. सदन में सवाल आने पर मंत्री गोल-गोल जवाब देते हैं. लोग स्मार्ट मीटर से परेशान हैं,लेकिन सरकार को इस बात से कोई मतलब नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है