Bihar: राजस्व संबंधी कार्यों में बांका टॉप पर, अररिया सबसे फिसड्डी, जानें पटना किस स्थान पर

Bihar: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में बिहार में पहले स्थान पर बांका तो अररिया अंतिम स्थान पर है.

By Paritosh Shahi | October 13, 2024 4:42 PM

Bihar: राजस्व एवं भूमि सुधार की जारी रैकिंग में बांका को राज्य में प्रथम स्थान दिया गया है. विगत एक वर्ष राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यक्रम को समय पर निष्पादन के लिए बांका को सूबे में प्रथम स्थान दिया गया है. डीएम राजस्व व भूमि सुधार से संबंधित कार्यक्रम को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए लगातार सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हैं और उन्हें समय-समय संपादित करने का निर्देश देते हैं. लगातार रिपोर्ट की समीक्षा भी डीएम स्तर से की जाती है. डीएम व अपर समाहर्ता के द्वारा भूमि का दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा और आधार सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं निरंतर कार्य का नतीजा है कि बांका पूरे राज्य में मॉडल जिला बनकर प्रगति का उदहारण पेश किया है. यह रैकिंग विगत सितंबर माह की है. इस रैंकिंग में अररिया अंतिम स्थान पर है जबकि पटना 34वें स्थान पर है.

सभी जिलों की रैंकिंग जारी

सितंबर महीने में बांका (56.80 अंक) जिले को पहला स्थान मिला है. शेखपुरा (51.33अंक) को दूसरा, सिवान ( 42.68अंक) को तीसरा, सुपौल (41.44अंक) को चौथा, औरंगाबाद (39.62अंक) को पांचवां, कैमूर को छटा, जहानाबाद को सातवां, बेगूसराय को आठवां और भोजपुरी को 9वां, पूर्णिया को दसवां मिला है.

वहीं, राजधानी पटना, नवादा , पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया राज्य के पांच सबसे अंतिम पायदान के जिले हैं. यह रैंकिंग जिलाधिकारी के सुपरविजन ऑफ म्यूटेशन, सुपरविजन ऑफ परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा दो, आधार सीडिंग स्टेटस, एडीएम न्यायालय, डीसीएलआर न्यायालय, डीएम न्यायालय के आधार पर की गई है.

इसे भी पढ़ें: Patna: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक, जानें कैसे प्लान बनाकर लोगों को बना रहे शिकार

Bihar Land Survey: दाखिल-खारिज के मामले इस वजह से अटक रहे, सरकार ने पेंडिंग केस निपटाने के लिए ढूंढा नया तरीका

Next Article

Exit mobile version