Bihar: बरौनी स्टेज-1 परियोजना स्थायी रूप से बंद, जानें एनटीपीसी ने क्या बताया कारण
Bihar: बरौनी स्टेज-1 को बंद कर दिया गया है. बरौनी थर्मल की यह सबसे पुरानी यूनिट थी. कहा जा रहा है कि इस यूनिट से बिजली उत्पादन काफी महंगा पड़ रहा था.
Bihar: पटना. एनटीपीसी ने 220 मेगावाट क्षमता की बरौनी तापीय बिजलीघर स्टेज-1 को स्थायी रूप से बंद कर दिया है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बताया है कि एनटीपीसी बरौनी तापीय बिजलीघर स्टेज- 1 (110-110 मेगावाट की दो इकाइयों) के परिचालन को 31 मार्च, 2024 से स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. इस बिजलीघर में 110 मेगावाट की दो इकाइयां (यूनिट 6 और 7) हैं.
अधिग्रहण के समय थी 720 मेगावाट क्षमता
एनटीपीसी ने 15 दिसंबर, 2018 को बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी से बरौनी तापीय बिजलीघर (720 मेगावाट) का अधिग्रहण किया था. अधिग्रहण के समय 720 मेगावाट क्षमता के कोयला आधारित इस बिजलीघर में 110 मेगावाट की दो इकाइयां और 250 मेगावाट की दो इकाइयां निर्माणाधीन थीं. बिजलीघर में चरण-1 (2×110 मेगावाट) और चरण-दो (2×250 मेगावाट) परियोजनाएं शामिल थी. केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने नवंबर 2021 में यहां चरण-दो की 500 मेगावाट (250-250 मेगावाट की दो इकाइयां) क्षमता की इकाई को राष्ट्र को समर्पित किया था.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
काफी महंगा पड़ता था उत्पादन
सूत्रों के अनुसार काफी पुराने और जर्जर हो चुके उक्त दोनों इकाई से बिजली का उत्पादन काफी मंहगा पड़ता था. इसके अलावा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया है. अब बरौनी एनटीपीसी स्टेज-दो की 250-250 मेगावाट क्षमता वाली आठवीं व नौवीं इकाई से 500 मेगावाट ही बिजली उत्पादन होगा.