पटना. भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के प्लेट ग्रुप के फाइनल में सोमवार को बिहार ने त्रिपुरा को 133 रन से हरा ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बिहार ने पहली पारी में 92.2 ओवर में 279 रन बनाये. पहली पारी में बिहार की ओर से सार्थक झा ने 90 और मोहित कुमार ने 63 रन बनाये. दूसरी पारी में 92 ओवर में 208 रन बनाये. त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 55 ओवर में 157 रन पर सिमट गयी. दूसरी पारी में 80.4 ओवर में 198 रन बनाये. बिहार के कप्तान प्रीतम राज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. दूसरी पारी में भी बिहार ने 92 ओवर में 208 रन बनाकर त्रिपुरा को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम अपनी दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी. बिहार की ओर से मोहित कुमार ने चार विकेट चटकाये. प्रीतम राज और सत्यम को दो-दो विकेट मिले. आर्यन और अनिमेष को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है