Bihar B.Ed. Admission : बीएड में एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट होगी जारी, वरीयता का कर सकते हैं चयन

कॉलेज आवंटन 20 सितंबर को जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी सीट की स्वीकृति व आंशिक शुल्क भुगतान 21 से 26 सितंबर तक कर सकते हैं. संबंधित कॉलेजों में पेपर सत्यापन व नामांकन 21 से 27 सितंबर तक करवा सकते हैं.

By Anand Shekhar | September 11, 2022 6:14 AM

बीएड में एडमिशन के लिए अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से तीसरी मेधा सूची भी जारी की जायेगा. रिक्त सीटें 12 सितंबर को www.biharcetbed-lnmu.in पर जारी कर दी जायेगी. प्रथम व द्वितीय काउंसेलिंग में जिन्हें कॉलेज आवंटित नहीं किया गया था, वे अभ्यर्थी 13 और 14 सितंबर को अपने कॉलेज की वरीयता का पुन: चयन कर सकते हैं. अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन किया जा सकता है.

कॉलेज चयन कर सकते हैं

सफल अपंजीकृत अभ्यर्थी 15 और 16 सितंबर 2022 तक पंजीकरण करवा कर वरीयता के साथ कॉलेज चयन कर सकते हैं. कॉलेज आवंटन 20 सितंबर को जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी सीट की स्वीकृति व आंशिक शुल्क भुगतान 21 से 26 सितंबर तक कर सकते हैं. संबंधित कॉलेजों में पेपर सत्यापन व नामांकन 21 से 27 सितंबर तक करवा सकते हैं. सीइटी-बीएड 2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीटें नहीं भरने पर ओपेन का एडमिशन हो सकता है.

कम एडमिशन होने के कारण तीसरी मेधा सूची की जायेगी जारी

अब तक एडमिशन कम होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. मनचाहा बीएड कॉलेज नहीं मिलने के कारण स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले रहे हैं. अब तक बीएड में एडमिशन के लिए 10 हजार से अधिक छात्रों ने शुल्क जमा नहीं किया है. 10 सितंबर को सेकेंड मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन का अंतिम दिन था. इसके बाद भी करीब आठ हजार से अधिक सीटें खाली रह गयी हैं.

Also Read: पटना के नये इलाकों में भी बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, जानें कौन से इलाके आये चपेट में

सीटें नहीं भरने से तीसरी मेधा सूची के तहत बची हुई सीटों पर एडमिशन होगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चयनित महाविद्यालय वरीयता, मेधा, आरक्षण और रोस्टर के आधार पर महाविद्यालय/संस्थान आवंटित कर 30 अगस्त 2022 को वेबसाइट पर डाल दिया गया था. सेकेंड सूची में सीट उपलब्धता के आधार पर 16,701 अभ्यर्थियों में से अब तक आठ हजार अभ्यर्थियों ने आवंटित संस्थान की स्वीकृति देकर आंशिक शुल्क के रूप में तीन हजार रुपये जमा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version