Bihar BEd CET Result 2021: बीएड नामांकन परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए एडमिशन के लिए कब से होगी काउंसलिंग

Bihar BEd CET Result 2021: परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर अभ्यर्थी देख सकेंगे. उन्हें अपना आवेदन संख्या अथवा रौल नंबर एवं जन्म तिथि डालकर रिजल्ट देखना होगा. सफल छात्रों की ऑनलाइन काउंसेलिंग एक सितंबर से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 7:13 PM

बिहार के बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड व शिक्षाशास्त्री कोर्स में नामांकन के लिए राज्य स्तर पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2021) का परिणाम स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को ऑनलाइन जारी कर दिया. परीक्षा में कुल एक लाख 12 हजार 146 यानी 95.06 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं पांच हजार 822 यानी 4.94 प्रतिशत छात्र असफल रहे.

परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर अभ्यर्थी देख सकेंगे. उन्हें अपना आवेदन संख्या अथवा रौल नंबर एवं जन्म तिथि डालकर रिजल्ट देखना होगा. सफल छात्रों की ऑनलाइन काउंसेलिंग एक सितंबर से होगी. इसके लिये उन्हें कहीं जाने-आने की जरूरत नहीं होगी.

समस्तीपुर के प्रीतम बने ओवर ऑल टॉपर– 105 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के मिल्की (लदौरा) निवासी प्रीतम कुमार ओवर ऑल टॉपर हुए. इतना ही अंक लाकर सेकेंड टॉपर सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार निवासी विवेक कुमार बने. 104 अंक लाकर खगड़िया के अविनाश कुमार को तीसरा, 103 अंक लाकर पटना की राखी कुमारी चौथा, 102 अंक लाकर क्रमशः नालंदा जिला के आकाश कुमार पांचवां, रांची के अमरेंद्र कुमार छठा, जहानाबाद के अश्वनी कुमार आर्य सातवां, खगड़िया के चंदन कुमार चांद आठवां, मधुबनी के कुमार खुशवंत नौवां तथा पटना के सोनू कुमार दसवें स्थान पर रहे.

Also Read: BSEB News: इंटर में नामांकन को लेकर कॉलेजों में मारामारी, गोपालगंज में भीड़ कंट्रोल के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

महिला अभ्यर्थियों में स्टेट टॉपर बनी पटना की राखी– महिला अभ्यर्थियों में स्टेट टॉपर 103 अंक लाने वाली पटना की राखी कुमारी घोषित की गई. वहीं 101 अंक लाने वाली भोजपुर की अर्चना कुमारी को दूसरा, सीतामढ़ी की प्रियंका कुमारी को तीसरा, 100 अंक लाने वाली पटना की अनुपमा को चौथा, आरती कुमारी को पांचवा, प्रगति कुमारी को छठा, नालंदा की रितु कुमारी को सातवां, 98 अंक लाने वाली औरंगाबाद की अनामिका रश्मि को आठवां, उत्तर प्रदेश के मेरठ की अंजली कुमारी को नौवां तथा मधेपुरा की निकिता कुमारी को दसवां स्थान मिला.

Next Article

Exit mobile version