Bihar: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल पहुंचे पटना, बोले- नेताओं पर भरोसा करना हमारी गलती
Bihar: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने कहा है कि बिहार में नेता और बहुत लोग बन जाते हैं, लेकिन बिहार को कभी बनते नहीं देखा. उन्होंने कहा कि नेताओं पर विश्वास करना हमारी गलती रही है.
Bihar: पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव मंगलवार को पटना पहुंचे. निजी कारणों से पटना पहुंचे खेसारी लाल यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने बहुतों को नेता बनते देखा, लेकिन बिहार को बदलते नहीं देखा. बिहार के नेताओं पर तीखा तंज करते हुए खेसारी लाल यादव ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि नेताओं पर भरोसा करना हमारी गलती है.
बिहार को बदलते नहीं देखा
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कहा कि चुनाव में जीतना और हारना मायने नहीं रखता. नेता बनने से कुछ नहीं होता है. मायने तो विकास रखता है. शिक्षा भी बहुत जरूरी है. नेता बन जाने से अगर परिस्थितियां बदल रही हैं, तो हम तो बचपन से ही कई लोगों को नेता बनते देख चुके हैं, लेकिन बिहार को बदलते हुए आजतक नहीं देखा है. बिहार जैसा था आज भी वैसा ही वहीं खड़ा है.
मेरा विषय राजनीति नहीं है
बीजेपी के चार सौ पार के नारे पर खेसारी ने कहा कि ये राजनीतिक और नेताओं का विषय है. मैं राजनीति से नहीं हूं. आम आदमी हूं. मेरा विषय है कि बिहार का विकास कैसे होगा? अगर हम सभी लोग मिलकर बात नहीं करेंगे, तो मुझे नहीं लगता कि बिहार के विकास के लिए कोई और बात करने आएगा. क्योंकि मजबूर और परेशान हम लोग हैं, कोई नेता इसे लेकर परेशान नहीं है. हम लोगों को ही कुछ सोचना करना होगा.
नेताओं को कोई कमी नहीं
खेसारी लाल ने कहा कि नेताओं के बच्चे तो अच्छे से पढ़ ही लेते हैं. उन्हें रहने के लिए एसी तो मिल ही जाता है. नेताओं के बच्चों के पास पैसे की भी कमी नहीं है. अगर उनके पास पैसे हैं तो स्वास्थ्य भी ठीक है. दिक्कत बिहार के आम लोगों के लिए है, जिनके पास कोई रोजगार नहीं है. अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे तक नहीं हैं. मुझे लगता है कि हम किसी नेता से आशा करते हैं तो यह हमारी ही गलती है.