Bihar News : अब दोपहिया वाहन के लिए भी सस्ती दरों में ले सकेंगे मनचाहा नंबर, सरकार ने दी बड़ी राहत

bike number plate online india : दोपहिया वाहनों में मनपसंद नंबर लगाने की शौक रखने वालों के लिए राहतभरी खबर है. ऐसे लोगों को राहत देते हुए परिवहन विभाग ने मनपंसद नंबर के आधार शुल्क में भारी कमी की है. सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक भी मनपसंद का नंबर लेना चाहते थे, लेकिन रेट अधिक होने की वजह से नहीं ले पाते थे. अब दोपहिया वाहन के लिए भी सस्ती दरों में मनपसंद नंबर ले सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2020 7:00 PM
an image

Bihar News : दोपहिया वाहनों में मनपसंद नंबर लगाने की शौक रखने वालों के लिए राहतभरी खबर है. ऐसे लोगों को राहत देते हुए परिवहन विभाग ने मनपंसद नंबर के आधार शुल्क में भारी कमी की है. सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक भी मनपसंद का नंबर लेना चाहते थे, लेकिन रेट अधिक होने की वजह से नहीं ले पाते थे. अब दोपहिया वाहन के लिए भी सस्ती दरों में मनपसंद नंबर ले सकेंगे.

उन्होंने कहा कि अब 0101, 0100, 0012, 1234 आदि जैसे मनपसंद नंबरों के लिए आधार शुल्क में 20 हजार रुपये कम लगेंगे. पहले इसी नंबर के लिए गैर परिवहन वाहन के लिए 35000 रुपये लगते थे, जो घटा कर 15000 रुपये किया गया है. वहीं, 0121, 0123,0151 आदि मनपसंद नंबरों के लिए 16000 रुपये से घटाकर 10000 रुपये किया गया है. इसके अलावा कोई अन्य निबंधन संख्या, जिसे चालू सीरीज में मनपसंद निबंधन संख्या के रूप में मांग की गयी हो, उसमें 10000 रुपये से कम कर 5000 रुपये किया गया है.

घर बैठे मिलेगा आॅनलाइन बुक- परिवहन सचिव ने कहा कि अपनी गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर या मनपसंद का नंबर अब खुद ही घर बैठे आॅनलाइन बुक करा सकते हैं. इसके लिए किसी डीटीओ कार्यालय में ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परिवहन विभाग ने फैंसी नंबर और लकी नंबर की बढ़ते डिमांड को देखते हुए आॅनलाइन व्यवस्था शुरू की है.

उन्होंने कहा कि कार,बाइक या अन्य गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर व मनपसंद का नंबर पाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फैंसी नंबर में एक ही नंबर के लिए एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में बोली लगेगी और अधिकतम बोली लगाने वाले को वह नंबर दिया जायेगा. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी तथा आवेदक बोली एवं निष्कर्ष को स्वयं भाग लेकर देख सकेंगे

Also Read: Bihar News : बिहार में मायावती की पार्टी BSP को लगा बड़ा झटका ! एकमात्र विधायक ने दिया सीएम नीतीश को ‘समर्थन’

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version