‘Rahul Gandhi देश का नमक खाकर विदेश में भारत के खिलाफ बोलते हैं’, बीजेपी अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान
Rahul Gandhi: बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है.
Rahul Gandhi: बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को नमक हराम कह दिया. जायसवाल ने कहा, ‘राहुल गांधी से ज्यादा गंदा इंसान दुनिया में कोई नहीं है. वह नमक हराम हैं, देश का नमक खाकर विदेश की धरती पर जाकर भारत विरोधी बात करते हैं. इससे शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता.’
भारत की छवि ख़राब कर रहे हैं राहुल
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने कहा, ‘यह लेटर वार क्या करेंगे, पहले देश का वार तो रुकवाएं. विदेश में देश के खिलाफ बोलते हैं और यहां लेटर वार कर रहे हैं. देश के खिलाफ बोलना बंद करें और देश विरोधी गतिविधियों को बंद करें. चाहे मल्लिकार्जुन खड़गे हों या राहुल गांधी हों, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए.’ इससे पहले भी बिहार बीजेपी चीफ ने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर कहा था कि देश की जनता धीरे-धीरे राहुल गांधी से नफरत करने लगी है. वह बाहर जाकर भारत को बदनाम करते हैं. देश की जनता उनके इस कृत्य को बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी. जायसवाल ने कहा था कि देश से आंतरिक मुद्दे पर विदेश में जाकर बोलना उचित नहीं है. इसे अस्वीकार है. विदेश में देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाले मुद्दों पर बोलने से बचना चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीते दिनों विदेश में कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसे बीजेपी और इसके सहयोगी दलों ने भारत विरोधी बताया है. राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान पर एनडीए में शामिल के तमाम दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के सभी नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी विदेश में भारत की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: सिवानवालों के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन APHC का किया उद्घाटन
पैसा नहीं देने पर आवेदन हो रहा खारिज, दाखिल खारिज मामलों में अधिकारियों की मनमानी