दिल्ली में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आज से
बिहार भाजपा ने प्रदेश संगठन को मजबूत करने के साथ ही अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
संगठन और बिहार विधानसभा चुनाव पर तय होगी रणनीति, दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली गये संवाददाता, पटना बिहार भाजपा ने प्रदेश संगठन को मजबूत करने के साथ ही अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार से दिल्ली में शुरू होगी. इस बैठक में बिहार प्रदेश कोर कमेटी के सभी 31 सदस्य भाग लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी बैठक में भाग लेने की संभावना है. बैठक को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा , संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया समेत तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. कोर कमेटी बैठक से पहले शनिवार को तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर प्री-बैठक कर कोर कमेटी की बैठक का एजेंडा तय किया गया. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राधामोहन सिंह, विजय सिन्हा आदि मौजूद रहे. भाजपा सूत्रों के मुताबिक कोर कमेटी की बैठकों में विधानसभा चुनाव से पहले का एजेंडा तय किया जायेगा. विपक्ष को जवाब देने और एनडीए दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही राज्य में चल रहे संगठन चुनावों पर भी मार्गदर्शन मिलेगा. वर्तमान में राज्य के अंदर मंडल स्तर के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि जिला व राज्य स्तर पर संगठन चुनाव शेष है. बैठक में पशुपति पारस को एनडीए में शामिल रखे जाने पर भी निर्णय हो सकता है. पटना से दिल्ली रवाना होते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि 2025 चुनाव तक बैठकों का दौर चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है