Bihar: भाजपा नेता के पैर छूते तेजस्वी, भोज की जिद पर बीजेपी विधायक-मंत्री और मुस्कुराते नेता प्रतिपक्ष

बिहार विधानसभा परिसर में गुरुवार को तेजस्वी यादव जब भाजपा नेताओं से घिर गये तो सबने शादी की भोज मांग दी. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने चुटकी ली तो रविशंकर प्रसाद को तेजस्वी ने पैर छूकर प्रणाम किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 4:36 PM
an image

बिहार की राजनीति में अगर राजद और भाजपा का नाम सामने आए तो नजर के आगे केवल प्रहार और बयानबाजी ही दिखेगी. लेकिन गुरुवार को विधानसभा परिसर में कोई राजनीतिक घमासान नहीं बल्कि एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसकी प्रशंसा हर कोई करेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाजपा नेताओं के बीच घिरे हुए थे. मंत्री नितिन नवीन के साथ आगे बढ़ रहे लालू यादव के पुत्र से सभी नेता भोज की मांग कर रहे थे. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बिहार आए. पटना में विधानसभा के अंदर प्रबोधन कार्यक्रम के बाद जब सभी सदस्य बाहर जाने लगे तो तेजस्वी यादव को सत्ता पक्ष के नेताओं ने घेर लिया. सभी एकसाथ ही आगे बढ़े. तेजस्वी भाजपा नेता सह बिहार के मंत्री नितिन नवीन के साथ बढ़ रहे थे तभी आस-पास से बीजेपी के नेताओं ने कहना शुरू किया कि तेजस्वी जी अब एक भोज तो दे ही दीजिए विधानमंडल के लिए.

तेजस्वी यादव से जब भाजपा के विधायक भोज की डिमांड कर रहे थे तो एक तरफ जहां तेजस्वी मुस्कुरा रहे थे तो दूसरी तरफ सभी भाजपा नेता. हंसी-ठहाके के बीच तेजस्वी भोज पर हामी भर रहे थे. तभी तेजस्वी की नजर भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर पड़ी. तेजस्वी ने उन्हें पैर छूकर प्रणाम किया. रविशंकर प्रसाद ने उन्हें आशीर्वाद दिया और फिर शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी को आवाज दी.

Also Read: Bihar: ओवैसी के विधायक को मांझी की पार्टी ने पाकिस्तान जाने की दी नसीहत, राष्ट्रगीत से जुड़ा विवाद जानें

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी को आवाज देते हुए बुलाया और शादी में नहीं बुलाने की शिकायत कर दी. इसपर तेजस्वी ने कहा कि अब तो वो भी उनके ही लीग में शामिल हो चुके हैं. सभी नेताओं ने तेजस्वी को शादी की बधाई दी. बिहार की राजनीति में भले ही सियासी उठापटक होता रहा हो लेकिन गुरुवार का यह दृश्य हर किसी को सुकून और सियासत का एक अलग संदेश भी देता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version