बिहार भाजपा की नयी कोर कमेटी गठित, देखें चुनाव समिति की पूरी लिस्ट
इसबार कोर कमेटी में कुल 18 और चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य रखे गये हैं. इसके अतिरिक्त कोर कमेटी में दो विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे, जबकि प्रदेश चुनाव समिति में दो आमंत्रित और एक पदेन सदस्य होंगे.
पटना. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपनी नयी प्रदेश कोर कमेटी का गठन कर लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने नयी चुनाव समिति भी बना ली है. इसबार कोर कमेटी में कुल 18 और चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य रखे गये हैं. इसके अतिरिक्त कोर कमेटी में दो विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे, जबकि प्रदेश चुनाव समिति में दो आमंत्रित और एक पदेन सदस्य होंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को संबोधित करते हुए कहा गया है कि कोर कमेटी व चुनाव समिति के गठन की सूचना दी गयी है. इसमें यह जानकारी दी गयी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से चर्चा के बाद यह सूची जारी की गयी है. साथ ही यह भी अपेक्षा की गयी है कि प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक महीने में एक बार अवश्य हो.
जारी सूची के अनुसार कोर कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी, प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, अश्विनी कुमार चौबे, मंगल पांडे, सैयद शाहनवाज हुसैन, भिखूभाई दलसानिया, नवल किशोर यादव, जनक राम, सम्राट चौधरी और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता शामिल हैं. इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य नागेंद्र जी और हरीश द्विवेदी होंगे.
इसी प्रकार प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, भीखू भाई दलसानिया, प्रेम रंजन पटेल, जनक राम के अलावा पदेन सदस्य लाजवंती झा व विशेष आमंत्रित सदस्य नागेंद्र जी और हरीश द्विवेदी हैं.
Posted by Ashish Jha