Loading election data...

बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष ने दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों को सौंपा टास्क, अब हफ्ते में 6 दिन करेंगे ये काम

बिहार भाजपा के पटना स्थित कार्यालय में अब आठ महीने बा एक बार फिर से सहयोग कार्यक्रम शुरू होगा. इसके लिए नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी को टास्क सौंप दिया है. उन्होंने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर बताया है कि किस दिन कौन लोगों की समस्या सुनेगा.

By Anand Shekhar | July 30, 2024 7:46 PM
an image

BJP News: बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक अगस्त से फिर सहयोग कार्यक्रम शुरू होगा. रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के मंत्री जनता की शिकायतें सुनेंगे और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश पर प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा.

कब-कहां लगेगा जनता दरबार

पार्टी के मुताबिक दोनों उप मुख्यमंत्री अपने-अपने आवास पर समस्याएं सुनेंगे. मंगलवार को सम्राट चौधरी 11 एम स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर समस्याएं सुनेंगे, शुक्रवार को विजय सिन्हा के तीन स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर जनता दरबार लगेगा. इसके अलावा सोमवार को मंगल पांडे, केदार गुप्ता और कृष्णनंदन पासवान, बुधवार को रेणु देवी, नीतीश मिश्रा और दिलीप जायसवाल, गुरुवार को नितिन नवीन, संतोष सिंह और सुरेंद्र मेहता जबकि शनिवार को प्रेम, नीरज बबलू, जनक राम और हरि सहनी भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 से एक बजे तक बैठेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने फरियादियों का रजिस्टर मेंटेन करने का भी निर्देश दिया है.

बधाई देने वालों का लगा रहा तांता, प्रदेश पदाधिकारियों से किया विमर्श

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठे रहे. इस दौरान उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा. उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों और संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान योजनाबद्ध कार्यों पर भी चर्चा की गई.

Also Read: पूर्णिया में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत, प्रिंसिपल और शिक्षकों पर गिरी गाज, रोका गया वेतन

भाजपा क कार्यक्रमों की समीक्षा भी की

बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष के साथ व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया. साथ ही केंद्र और प्रदेश की ओर से भाजपा के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गयी. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन का गठन हम जल्द ही कर लेंगे.

Exit mobile version