19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, रोड शो में दिलीप जायसवाल पर फूलों की हुई बारिश

दिल्ली से पटना लौटे बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया. रोड शो में उनके ऊपर जेसीबी से फूल बरसाए गए.

बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली से पटना पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. पटना की सड़कों पर रोड शो करते हुए दिलीप जायसवाल को भाजपा दफ्तर लाया गया. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जगह-जगह पर उनपर फूलों की बारिश की गयी. जेसीबी के द्वारा उनपर पुष्पवर्षा की गयी. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री उनके साथ इस रोड शो में मौजूद रहे. महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर में उनका भव्य स्वागत किया.

रोड शो में जेसीबी से बरसाए गए फूल

बिहार भाजपा को अब नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खुद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी अब दिलीप जायसवाल के हवाले कर रहे हैं. बिहार में भाजपा संगठन की कमान अब दिलीप जायसवाल ही थामेंगे. पार्टी आलाकमान के फैसले के बाद दिलीप जायसवाल जब सोमवार को पटना पहुंचे तो रोड शो के जरिए उनका स्वागत किया गया. फूलों की बारिश उनके ऊपर रास्ते में की गयी. बेली रोड स्थित राजबंसी नगर में दिलीप कुमार जयसवाल का भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी के जरिए उनपर फूल बरसाए. वहीं रोड शो में कई घोड़े भी मौजूद दिखे. घोड़े पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता चल रहे थे.

ALSO READ: बिहार में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, जानिए आगे क्या तय हुआ…

ढोल नगाड़े बजाकर ले गए भाजपा कार्यालय

दिलीप जायसवाल के स्वागत में विशाल रोड शो भाजपा ने निकाला. ढोल नगाड़े और नारों के बीच भाजपा ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. खुली गाड़ी में दिलीप जायसवाल सवार थे और उनके एक ओर सम्राट चौधरी तो दूसरी ओर विजय कुमार सिन्हा वाहन में मौजूद थे. सम्राट चौधरी भी सड़क पर लोगों के ऊपर फूल बरसा रहे थे. वहीं जब रोड शो भाजपा कार्यालय पहुंचा तो दिलीप जायसवाल का जोरदार स्वागत हुआ. अब विधिवत रूप से दिलीप जायसवाल बिहार भाजपा की कमान थाम लेंगे.

सीमांचल के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह

इधर,  मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सीमांचल के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है. पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व कटिहार के पार्टी नेताओं का कहना है कि सीमांचल से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने से पार्टी संगठन और सशक्त व सुदृढ़ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें