बिहार: जिला पर्षद चुनाव में उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी भाजपा, जानें कैसे होगा प्रत्याशी का चयन
भाजपा ने आगामी जिला पर्षद चुनाव में किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. उम्मीदवार का निर्णय जिले की कोर कमेटी के सहयोग से प्रदेश कमेटी करेगी. जिला पर्षद स्तर पर पार्टी की बैठक जिला कार्यसमिति के बाद होनी चाहिए.
भाजपा ने आगामी जिला पर्षद चुनाव में किसी एक उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. उम्मीदवार का निर्णय जिले की कोर कमेटी के सहयोग से प्रदेश कमेटी करेगी. जिला पर्षद स्तर पर पार्टी की बैठक जिला कार्यसमिति के बाद होनी चाहिए.
यह बातें शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन अध्यक्षीय भाषण में कहीं. इस दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ पटना के बेली रोड स्थित किसान पैलेस ठाकुर प्रसाद सभागार में किया गया था. इस दौरान राजनीतिक प्रस्ताव सांसद सुशील कुमार मोदी ने प्रस्तुत किया और इसका समर्थन केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया.
डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चुनावी पंडितों के मुताबिक राज्य के विधानसभा चुनाव में एंटी-इंकबैंसी हावी रहने वाली थी. हमारी नीति, हम पर भारी पड़ेगी, ऐसी भविष्यवाणियां भी हवा में तैर रही थीं. इसे देखते हुए बेहतर रणनीति बनायी गयी. कोरोना काल में भी भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों के साथ मंडल अध्यक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बूथ अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित किया.
उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को प्रत्येक घर तक पहुंचाया गया. यही हमारी जीत का मूलमंत्र बना. पार्टी सदस्यों, प्रदेश स्तर से बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं व सप्त ऋषियों के समर्पण, सक्रियता , समझदारी और आपसी साझेदारी से बिहार चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराया.
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, शिव नारायण महतो, रत्नाकर, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी समेत सभी वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, भाजपा के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक व विधान पार्षद शामिल रहे.
Posted By: Thakur Shaktilochan