बिहार भाजपा के संगठन व भविष्य की योजनाओं पर दिल्ली में हुई चर्चा
दिल्ली में शुक्रवार को बिहार भाजपा के संगठन और भविष्य की योजनाओं पर गहन चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अगले छह महीने के दौरान किये जाने वाले कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे हासिल करने की रणनीति पर पर विचार-विमर्श किया.
गिरिराज सिंह के आवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक
संवाददाता, पटना
दिल्ली में शुक्रवार को बिहार भाजपा के संगठन और भविष्य की योजनाओं पर गहन चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अगले छह महीने के दौरान किये जाने वाले कार्यों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे हासिल करने की रणनीति पर पर विचार-विमर्श किया. बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी और संगठन मंत्री भिखू भाई दलसानिया शामिल हुए. बैठक के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि अगले छह महीने का लक्ष्य बनाकर कैसे काम किया जाये, इसको लेकर चर्चा हुई है. अगले 15 दिन के बाद एक बड़ी कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें आगे की योजना पर मुहर लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है