लाइव अपडेट
इन वेबसाइटों पर आप देख सकते है अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. पिछले वर्ष परिणाम इन वेबसाइटों biharboard.ac.in, biharboardonline.in, bsebresult.com, और biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com पर जारी किये गए थे. इस बार भी BSEB 10th Result 2020 के परिणाम इन्ही वेबसाइट पर जारी किये जा सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. इसकी वजह देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 अप्रैल से बढा कर 3 मई तक लागू किया गया लॉकडाउन है. दसवीं बोर्ड के रिजल्ट मई से पहले जारी होने की कोई संभावना नहीं दिख रही. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से घोषित 21 दिन का लॉकडाउन 40 दिनों का कर दिया है, ऐसे में इसका असर दसवीं कक्षा के रिजल्ट पर पड़ेगा.
यहां भी देश सकते हैं अपना रिजल्ट
Bihar Board Matric result 2020: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ( BSEB Bihar Board 10th Result or BSEB Bihar Board Matric result 2020) का इंतजार है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे.
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 31 मार्च 2019 को जारी किया गया था. हालांकि, इस वर्ष बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए थे मगर 10वीं की परीक्षा की कॉपियां चेकिंग की प्रक्रिया बीच में रोक दिए जाने के कारण रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है.
इन तीन स्टेप में अप देखें अपना 10वीं का परिणाम
रिजल्ट देखने के लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसीयल वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले आपको biharboard.online पर जाना होगा. होम पेज में रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां आपके आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा. नंबर डाल कर सब्मिट कर दें आपका परिणाम दिख जाएगा.
बिहार विद्यालाय परीक्षा समिति दसवीं की आधी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन करवा चुकी है. अब स्थितियां अनुकूल रहीं और 3 मई के बाद कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा शुरू हो गया तो 20 मई के आसपास परिणाम आने की संभावना है.
बिहार बोर्ड ने 3 मई तक मैट्रिक परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को स्थगित कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन को लेकर यह निर्णय लिया गया है. ज्ञात हो कि पहले मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था.
पूर्व में समिति द्वारा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक किया गया था स्थगित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कॉपियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा बुधवार को बताया कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. पूर्व में समिति द्वारा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था. समिति द्वारा लिये गये निर्णय को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी मूल्यांकन केंद्रों के केंद्र निदेशक को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित कर ऐलान किया कि तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस ऐलान के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अब तीन मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आ सकता है.
25 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना अभी बाकी
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की अवधि समाप्त किए जाने के बाद जारी किया जा सकता है. लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2020 के बची हुई उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा. 25 प्रतिशत और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना अभी बाकी है. इसके बाद जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.