पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा के नतीजे अब सोमवार तक घोषित होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में कभी भी समय दसवीं के परिणाम आ सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम घोषित करेगा. छात्र रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in, bsebresult.online, biharboard.online पर देख सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए बोर्ड ने फैसला किया था कि 10वीं टॉपरों की कॉपियां दोबारा चेक की जायेगी. इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जायेगा. इंटर के परीक्षार्थियों का इंटरव्यू व्हाट्सएप के जरिये लिया गया था. बोर्ड के कर्मचारी पहले से ही रिजल्ट को कंपाइल कर उसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं. टॉपरों के इंटरव्यू व वेरिफिकेशन होने के बाद रिजल्ट जारी की जायेगी. ताजा अपडेट ये है कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी हो चुका है. अंक दर्ज कर लगभग सभी की मार्कशीट वेबसाइट के अनुसार अंकित भी कर दिया गया है. टॉपर्स के वीडियो इंटरव्यू की भी खबर आ रही है. ये कार्य भी समाप्त होने के बाद अब चर्चा है कि बोर्ड आज शाम तक रिजल्ट की घोषणा कर सकती है.
बता दें कि 24 मार्च बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था. बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा. उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था. हालांकि, पहले शिक्षकों की हड़ताल और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया. इसके बाद 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया. फिर मूल्यांकन कार्य को 3 मई तक स्थगित कर दिया गया था.