Bihar Board (BSEB) 10th Result 2020: मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर कवायद शुरु, कॉपियों के मूल्यांकन पर दो दिनों में बड़ा फैसला

Bihar Board (BSEB) 10th Result 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कॉपियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित था.

By Samir Kumar | May 4, 2020 8:14 PM

BSEB 10th (Matric) Result 2020: (पटना) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कॉपियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित था. समिति सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड-19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका की शेष कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने के संबंध में विचार किया जा रहा है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विचार करने के बाद मैट्रिक की शेष उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में समिति द्वारा आने वाले दो दिनों में निर्णय लिया जायेगा. इसके पूर्व में समिति द्वारा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित किया गया था.

इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कॉपियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य एक बार पुन: 17 मई तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.

वहीं, इसके पूर्व में समिति द्वारा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित किया गया था. ज्ञात हो कि इससे पहले भी 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, जिसे लॉकडाउन और हालात को देखते हुए बढ़ाया गया. समिति द्वारा लिये गये निर्णय को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी मूल्यांकन केंद्रों के केंद्र निदेशक को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया.

Also Read: UP Board की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच मई से

उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था. हालांकि, पहले शिक्षकों की हड़ताल और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया. इसके बाद 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया. फिर मूल्यांकन कार्य को 3 मई तक स्थगित कर दिया गया था. वहीं पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आये थे. जबकि, बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं.

Also Read: Relaxation in Red/Orange Zones in Bihar: Lockdown के तीसरे फेज में बिहार में और सख्‍ती, …जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

Next Article

Exit mobile version