Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2022) जारी कर दिया गया है. औरंगाबाद की रामायणी राय ने इस बार टॉप किया है. कुल 12,86,971 विद्यार्थी इस बार पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल कुल 16,48,894 परीक्षार्थियों का यह 79.88 प्रतिशत है. पिछली बार की तुलना में इस बार पास होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत अधिक है. पिछले साल 2021 की तुलना में 1.71 % अधिक इस बार रिजल्ट रहा है.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस बार कुल 6,78,110 छात्र पास हुए जबकि 6,08, 861 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. इस बार कुल 3,24,128 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. कुल 8,20,179 छात्रों ने परीक्षा दिया था जिनमें 6,78, 110 पास हुए जबकि 1,42,069 फेल हुए हैं. वहीं कुल 7,90,920 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं जिनमें 6,08,861 छात्राएं पास हुईं और 1,82,059 छात्राएं फेल हुई हैं.
-
प्रथम श्रेणी में पास छात्र- 2,54,482
-
प्रथम श्रेणी में पास छात्राएं- 1,70,115
-
प्रथम श्रेणी में पास कुल विधार्थी- 4,24, 597
Also Read: बिहार बोर्ड 10वीं का इस बार 79.88 प्रतिशत रहा रिजल्ट, औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर, देखें पूरी लिस्ट
-
द्वितिय श्रेणी में पास छात्र- 2,63,553
-
द्वितिय श्रेणी में पास छात्रएं- 2,46,858
-
द्वितिय श्रेणी में पास कुल परीक्षार्थी- 5,10,411
-
तृतीय श्रेणी में पास छात्र- 1,57,968
-
तृतीय श्रेणी में पास छात्राएं- 1,89,669
-
तृतीय श्रेणी में पास कुल परीक्षार्थी- 3,47,637
बता दें कि औरंगाबाद की रामायणी राय ने इस बार बिहार टॉप किया है. वहीं इस बार बिहार बोर्ड ने बेहद ही कम समय के अंतराल पर रिजल्ट जारी करके नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल 2022 में 16.11 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 27 दिनों में जारी कर दिया गया.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के बाद करीब 96 लाख कॉपियों और ओएमआर शीट की जांच की गयी और रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी कर दिया गया. बिहार बोर्ड ने अपनी परीक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कई जरुरी सुधार किये हैं. इसका फायदा छात्र-छात्राओं को मिल रहा है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan