Loading election data...

बिहार बोर्ड: CBSE और ICSE के छात्र ध्यान दें, इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए नहीं होगी परेशानी, जानें BSEB की तैयारी

बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब कुल पांच दिन और बढ़ा दिया गया है. अब तीन जुलाई तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. बिहार बोर्ड ने तो दसवीं के रिजल्ट को तेजी से प्रकाशित कर दिया लेकिन सीबीएसइ एवं आइसीएसइ समेत कई अन्य बोर्ड के रिजल्ट अभी भी पेंडिग ही है. जिससे उन बोर्ड के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन को लेकर चिंता थी. लेकिन बिहार बोर्ड ने इसे लेकर अपना पक्ष सामने रख दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 12:19 PM

बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अब कुल पांच दिन और बढ़ा दिया गया है. अब तीन जुलाई तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. बिहार बोर्ड ने तो दसवीं के रिजल्ट को तेजी से प्रकाशित कर दिया लेकिन सीबीएसइ एवं आइसीएसइ समेत कई अन्य बोर्ड के रिजल्ट अभी भी पेंडिग ही है. जिससे उन बोर्ड के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन को लेकर चिंता थी. लेकिन बिहार बोर्ड ने इसे लेकर अपना पक्ष सामने रख दिया है.

बिहार बोर्ड ने कहा है कि सीबीएसइ, आइसीएसइ एवं अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अवसर प्रदान किया जायेगा. चूंकि सीबीएसइ एवं आइसीएसइ बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुआ. अत: जब भी सीबीएसइ एवं आइसीएसइ बोर्ड के स्टूडेंट्स का परीक्षाफल जारी किया जायेगा, तब सीबीएसइ एवं आइसीएसइ बोर्ड के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा.

इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी. इसलिए अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है. सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के स्टूडेंट्स को भी बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स की तरह ही प्रथम चयन सूची के आधार पर एडमिशन लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा.

Also Read: बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए अंतिम डेट व ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी

बता दें कि इस बार इंटर में सीटों की संख्या काफी अधिक है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 12,93,054 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, लेकिन एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास करने वाले मैट्रिक में सफल स्टूडेंट्स की संख्या 14,14,370 हो गयी है. इसके बाद भी इस बार इंटर में एडमिशन के लिए सीटों की संख्या काफी है. इस बार बिहार के 3564 प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में एडमिशन होना है. इस बार 11वीं में संकाय का चुनाव करना स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जायेगा. कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में काफी अधिक सीटें हैं.

इस बार मैट्रिक पास हुए सभी स्टूडेंट्स का इंटर में एडमिशन आसानी से हो जायेगा. बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में जितने छात्र उत्तीर्ण हुए है उससे काफी अधिक सीटें हैं. इंटर में कुल सीट में कला संकाय में सात लाख 68 हजार 156 सीटें है. वहीं, विज्ञान संकाय में सात लाख दो हजार 576 और वाणिज्य संकाय में दो लाख 29 हजार 748 सीटें हैं. पटना में कला के 53657, विज्ञान के 54999 व वाणिज्य संकाय में 21056 सीटें हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version