पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 22 जुलाई तक 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई थी. बोर्ड ने कहा है कि सीबीएसइ और सीआइएससीइ व अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स अब 22 जुलाई तक 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई तक कर सकते हैं.
सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करने का भी अवसर दिया गया है. 11वीं में राज्य में इंटर के संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स और कृषि को मिला कर कुल 16 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है. इसके लिए राज्य के 3465 शिक्षण संस्थानों मेंएडमिशन होगा.
16 लाख से अधिक सीटें हैं : 11वीं में राज्य में इंटर के संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स और कृषि को मिला कर कुल 16 लाख 55 हजार 112 सीटों से अधिक पर एडमिशन होगा. पहले 3453 शिक्षण संस्थान थे, अब इसमें 12 शिक्षण संस्थान और जुड़ गये हैं. इससे सीटों की संख्या बढ़ जायेगी. वैसे 3453 संस्थानों में आर्ट्स में 7,50,012, साइंस में 6,75,400 तथा कॉमर्स में 2,28,180 सीटें हैं. सभी जिलों में 40-40 यानी कुल 1520 सीटें कृषि के लिए हैं.
सीबीएसइ 12वीं के मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. यह प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर ऑनलाइन शुरू की गयी है. फीस भी ऑनलाइन पेमेंट किया जायेगा. मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट के लिये 100 रुपये देने होंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. वहीं मूल्यांकित कॉपियों की फोटोकॉपी लेने के लिए एक अगस्त से आवेदन शुरू होगा, दो अगस्त की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे छह अगस्त से आवेदन कर सकते हैं.