Bihar Board: दूसरे बोर्ड के एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स इंटर एग्जाम में हुए थे शामिल, बढ़ी विश्वसनीयता
2020 में सीबीएसइ सहित देश के झारखंड बोर्ड, उत्तर प्रदेश बोर्ड, पश्चिम बंगाल बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड, सहित अन्य बोर्डों से मैट्रिक सफल 18,369 स्टूडेंट्स ने इंटर में एडमिशन लिया था.
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में दूसरे बोर्ड से 10वीं करने वाले 1,02,288 स्टूडेंट्स इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर में दूसरे परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक के सफल स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में एडमिशन लिया था. वर्ष 2020 में सीबीएसइ के 10वीं सफल 82,742 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में ओएफएसएस के माध्यम से एडमिशन लिया है. इसी प्रकार यूपी बोर्ड के 1223 स्टूडेंट्स, आइसीएसइ बोर्ड के 1177 स्टूडेंट्स तथा अन्य परीक्षा बोर्ड के 17,146 स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे.
2020 में सीबीएसइ सहित देश के झारखंड बोर्ड, उत्तर प्रदेश बोर्ड, पश्चिम बंगाल बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड, सहित अन्य बोर्डों से मैट्रिक सफल 18,369 स्टूडेंट्स ने इंटर में एडमिशन लिया था. ये सभी स्टूडेंट्स इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तकनीक आधारित किये गये परीक्षा सुधारों तथा समय पर परीक्षाओं के आयोजन ने सभी का ध्यान केंद्रित किया है.
रिकॉर्ड समय में देश में सबसे पहले रिजल्ट प्रकाशित करने के कारण बिहार बोर्ड की विश्वसनीयता बढ़ी है. इसका परिणाम है कि अब सीबीएसइ सहित देश के कई परीक्षा बोर्डों से सफल स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड में एडमिशन लेने के लिए उत्साहित हैं. वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में दूसरे परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक सफल स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में एडमिशन लिया है. वर्ष 2021 में सीबीएसइके 10वीं सफल 1,00,438 स्टूडेंट्स सहित कुल 1,21,316 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में ओएफएसएस के माध्यम से एडमिशन लिया है.
Also Read: Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट, राज रंजन बनें राज्य का सकेंड टॉपर
2019 में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लिया था नामांकन
वर्ष 2019 में अन्य परीक्षा बोर्डों से मैट्रिक सफल 85,997 स्टूडेंट्स ने, वर्ष 2020 में अन्य परीक्षा बोर्डों से मैट्रिक सफल 1,07,353 स्टूडेंट्स ने तथा वर्ष 2021 में 1,21,316 स्टूडेंट्स ने ओएफएसएस के माध्यम से इंटर में एडमिशन लिया है.