BSEB EXAM 2023: बिहार बोर्ड अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं में सुधार लाना चाहती है. इसीलिए परीक्षा को एडवांस तरीके से आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए बोर्ड ने सभी डीईओ, विद्यालय और शिक्षक से सुझाव मांगे है. छात्र भी चाहे तो परीक्षा को बेहतर करने के लिए अपना सुझाव बोर्ड को दे सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने 10 से 19 अगस्त तक का समय निर्धारित किया है.
बिहार बोर्ड को सुझाव देने के लिए वाट्सअप, ई-मेल या फिर वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात है कि जिसका सुझाव बोर्ड को पसंद आएगा वैसे 20 लोगों को बोर्ड की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा. 10 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया में आप भी अपना सुझाव देकर इनाम जीत सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने इस बात की जानकारी सभी डीईओ, स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों को भेज दी है. अब बोर्ड सुझाव का इंतजार कर रहा है. बिहार बोर्ड ने अपने स्तर पर परीक्षा व्यवस्था में बदलाव करना शुरू कर दिया है. पहले भी कई बदलाव किए गए हैं. परीक्षा में नये प्रयोग, आधुनिक तकनीक का परिणाम रहा कि कोरोना काल में भी बोर्ड ने समय पर परीक्षा ली और रिजल्ट जारी कर दिया.
-
डीईओ, स्कूल प्राचार्य और शिक्षक 8102926635 नंबर के जरिए whatsapp पर सुझाव दे सकते हैं
-
छात्र whatsaap के जरिए 8102926664 नंबर पर सुझाव दे सकते हैं
-
बिहार बोर्ड की ई-मेल आईडी bsebsuggestions@ gmail पर भी सुझाव दिया जा सकता है
-
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर भी सुझाव दिया जा सकता है
Also Read: श्रावणी मेला 2022 : पटना के इस मंदिर में शिवलिंग पर बनी धारियों में हैं 1200 शिवलिंग
प्रथम पुरस्कार – एक लाख रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र
द्वितीय पुरस्कार – 75 हजार रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र
तृतीय पुरस्कार – 50 हजार रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र
सांत्वना पुरस्कार -15 हजार रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र
Published By : Anand Shekhar