Bihar Board 10th Result Updates : बिहार बोर्ड ने जारी किए मैट्रिक के परिणाम, किसान का बेटा बना टॉपर

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इसी के साथ छात्रों को अब 10वीं के परिणाम का से इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे. आप हमारे साथ बने रहें हम आपाके इससे संबंधित पल-पल का अपडेट देते रहेंगे....

By Rajat Kumar | May 26, 2020 9:07 PM

मुख्य बातें

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इसी के साथ छात्रों को अब 10वीं के परिणाम का से इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे. आप हमारे साथ बने रहें हम आपाके इससे संबंधित पल-पल का अपडेट देते रहेंगे….

लाइव अपडेट

नाना के घर रहकर प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की :

बेलहर प्रखंड क्षेत्र के मंझली मटियानी गांव के छात्र आदित्य राज ने बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 8वां रैंक लागकर जिले का नाम रौशन किया है.टॉपर आदित्य ने बताया है कि झारखंड के धनबाद में नाना के घर रहकर प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है.इनके नाना धनबाद कोल्ड फिल्ड में कार्यरत थे.आगे वह आईएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते है. जिसके लिए अभी से ही प्रयत्नशील है.अपनी सफलता का श्रेय छात्र ने अपने माता-पिता व परिवारजनों के साथ स्कूल के प्राचार्य अशोक पंडित व गणित के शिक्षक शंकर कुमार सहित प्लेटफार्म कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को दी है.

नक्सल प्रभावित बेलहर के छात्र आदित्य राज को 8वां रैंक

जिले के नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड क्षेत्र के मंझली मटियानी गांव के छात्र आदित्य राज ने बिहार मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 8वां रैंक लागकर जिले का नाम रौशन किया है. बेलहर के अवध बिहारी पंडित हाई स्कूल के छात्र आदित्य राज ने 473 अंक लाया है. इनकी इस सफलता पर छात्र के माता-पिता सहित पूरे परिवारजनों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त है.

शुभम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

भोजपुर का शुभम कुमार मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनेवाले शुभम को मैट्रिक की परीक्षा में 478 अंक मिले हैं. सफलता का श्रेय उसने माता-पिता और शिक्षकों को दिया.

1,019 छात्रों को देना होगा कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम 

इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों में से 1,019 छात्रों को कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम देना होगा. इनमें से 550 लड़कियां हैं जबकि 469 लड़के हैं.

साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है टॉपर हिमांशु

टॉपर छात्र हिमांशु ने बताया कि उसे पूरा भरोसा था कि वह टॉप 10 में अपनी जगह बना चुका है लेकिन उसे यह विश्वास नहीं था कि वह बिहार टॉपर बन जाएगा. हिमांशु ने बताया कि वह आगे चलकर साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. उसे फिजिक्स विषय में काफी दिलचस्पी है.

किसान के बेटे दुर्गेश ने हासिल किया दूसरा स्थान

बिहार बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे दुर्गेश कुमार उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती के समीप स्थित बिदुलिया गांव के रहने वाले हैं.दुर्गेश के पिता खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

सब्जी बेचने वाले का बेटा बना बिहार टॉपर

बिहार टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव वार्ड नं 10 का निवासी है. हिमांशु राज के पिता सुभाष सिह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण

इस साल की मैट्रिक परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.

ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों का जलवा रहा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर को जारी कर दिया. इस साल टॉप 10 में ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों का जलवा रहा. उन्होंने बड़े शहरों को इस बार पछाड़ते हुए टॉप 10 की सूची पर अपना बर्चस्व बनाया है.

रोहतास जिला के कुल 8 छात्रों ने टॉप 10 सूची में अपनी जगह बनाई

इस साल रोहतास जिला के कुल 8 छात्रों ने टॉप 10 सूची में अपनी जगह बनाई है.प्रदेश में टॉप रैंक को भी इस बार रोहतास के ही छात्र हिमांशु राज ने हासिल किया है.

टॉप 10 सूची में पटना के एक भी छात्र नहीं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया. इस साल के परिक्षा परिणाम में बिहार की राजधानी पटना के किसी भी छात्र को टॉप 10 सूची में जगह बना पाने में सफलता हासिल नहीं हुई. बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉप 10 की 41 छात्रों वाली सूची में पटना के एक भी छात्र इस साल शामिल नहीं हैं.

मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी, इन वेबसाइट पर देखें रिज्ल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया. परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड के वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर जारी किया गया है.

छात्र हिमांशु राज बना टॉपर

इस बार 10वीं कक्षा की परिक्षा में छात्र हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 है.

बिहार बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट

बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इतंजार बहुत जल्द खत्म हो गया है. इस बार परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी, जिसमें 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.

पिछले साल मार्च में आया था रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट 31 मार्च 2019 को जारी किया गया था. हालांकि, इस वर्ष बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर दिए थे मगर 10वीं की परीक्षा की कॉपियां चेकिंग की प्रक्रिया बीच में रोक दिए जाने के कारण रिजल्‍ट जारी होने में देरी हो रही है.

12वीं में पास हुए कुल 80.44 प्रतिशत छात्र

इस बार बिहार बोर्ड के 12वीं में कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी कला, विज्ञान और वाणिज्य विभाग में पास हुए है. यह प्रतिशत पिछले वर्ष पास होने वाले की प्रतिशत से यह ज्यादा है. पिछले वर्ष 79.76 बच्चें ही पास हुए थे.

बढ़ेगा पास प्रतिशत

इस बार अतिरिक्त प्रश्नों के कारण रिजल्ट के पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. पिछले साल से चार से पांच प्रतिशत रिजल्ट इस बार ज्यादा हो सकता है. रिजल्ट के इंतजार राजयभर के परीक्षार्थी पिछले कई दिनों से कर रहे थे. मैट्रिक परीक्षा में इस बार पहली बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में स्टूडेंट्स को 20 प्रतिशत अतिरिक्त विकल्प बिहार बोर्ड ने दिया था. सभी विषयों में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में 20 प्रतिशत अतिरिक्त विकल्प दिया गया था. यानि 100 अंकों की परीक्षा में 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिये गये थे. इनमें से 50 प्रश्नों का जवाब स्टूडेंट्स को देना था. इस अतिरिक्त विकल्प का फायदा छात्रों को इस बार रिजल्ट में मिल सकता है. इसके अलावा इंटरनल च्वाइस के सवालों में भी वृद्धि की गयी थी.

देश का पहला बोर्ड बनेगा बिहार बोर्ड 

देश के सभी राज्यों से पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर रहा है. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट भी देश में सबसे पहले जारी किया. अब तक किसी स्टेट बोर्ड ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी नहीं किया है. 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला देश का पहला बोर्ड बना है बिहार बोर्ड. बिहार बोर्ड मंगलवार को रिजल्ट जारी कर रहा है. पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर 69,175 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमें 36,890 छात्राएं एवं 32,285 छात्र हैं. मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का काम 6 मई से शुरू हुआ था और 14 मई तक चला था. इसके बाद रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही थी. रिजल्ट से पहले टॉपरों का इंटरव्यू ऑनलाइन लिया गया है.

पिछले साल से अधिक हो सकता है रिजल्ट

पिछले साल 16.35 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 80.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. इस साल 15.29 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए हैं. बता दें कि लॉकडाउन के चलते मैट्रिक परीक्षा की कॉपी चेक करने में देर हुई. इसके चलते रिजल्ट घोषित करने में भी देर हुई है. पिछले साल मैट्रिक का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित कर दिया गया था. इस बार भी रिजल्ट जल्दी घोषित करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण कॉपी जांच को रोक देना पड़ा.

इन तीन स्टेप से देखें अपना 10वीं का परिणाम

रिजल्ट देखने के लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसीयल वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले आपको biharboard.online पर जाना होगा. होम पेज में रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां आपके आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा. नंबर डाल कर सब्मिट कर दें आपका परिणाम दिख जाएगा.

यहां देख सकते है अपना रिजल्ट

Bihar Board Matric result 2020: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ( BSEB Bihar Board 10th Result or BSEB Bihar Board Matric result 2020) का इंतजार है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे.

आज जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार बोर्ड द्वारा आज यानि मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बताया कि मंगलवार को अपराह्न 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साथ ही बताया कि परीक्षाफल की घोषणा शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जायेगी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version