BSEB News: मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थी ध्यान दें! रजिस्ट्रेशन कार्ड में है ये गलती, तो तुरंत करा लें सुधार

Bihar Board BSEB 10th and 12th: बोर्ड ने बताया कि अगर संशोधन के दौरान किसी परीक्षार्थी की पूरी पहचान ही बदल दी गयी है, तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जायेगा. इसके अलावा अब तक शुल्क नहीं जमा करने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2021 3:28 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वर्ष 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड में अपना या माता-पिता के नाम में केवल एक या दो अक्षरों (स्पेलिंग मिस्टेक) ही सही करा पायेंगे. बोर्ड ने कहा है कि केवल नाम में लघु स्पेलिंग जैसे ए, ई, के, एम समेत अन्य लेटर को ही सुधारा जा सकेगा.

बोर्ड ने बताया कि अगर संशोधन के दौरान किसी परीक्षार्थी की पूरी पहचान ही बदल दी गयी है, तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जायेगा. इसके अलावा अब तक शुल्क नहीं जमा करने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं होगा. बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के लिए अब 10 सितंबर तक तिथि बढ़ा दी है.

बिहार बोर्ड ने बढ़ाई अंतिम तारीख– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. 2022 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अब 10 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ परीक्षा शुल्क भी 10 सितंबर तक जमा कर सकते हैं.

इससे पहले मूल रजिस्ट्रेशन में सुधार के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन सितंबर तक थी. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने के लिए 10 सितंबर तक अवधि विस्तार किया गया है.

Also Read: Bihar: पत्नी को मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन कराने आये अपराधी को पुलिस ने दबोचा, हमला करके छुड़ा ले गये समर्थक

10 सितंबर तक बकाया शुल्क करना होगा जमा :- इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले वैसे स्टूडेंट्स, जिनका सूचीकरण आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन भरा गया है, लेकिन सूचीकरण शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जमा नहीं किया गया है, तो बकाया सूचीकरण शुल्क की राशि भी 10 सितंबर तक जमा कर दें, अन्यथा उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. जिसका उत्तरदायित्व संबंघित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी

Next Article

Exit mobile version