Bihar Board Compartmental Exam 2024: मैट्रिक और कंपार्टमेंटल एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा…
Bihar Board Compartmental Exam 2024 बिहार बोर्ड की 10वीं बोर्ड और इंटर परीक्षा में फेल छात्रों को दूसरा मौका दे रहा है। कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए 9 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया चलेंगे.
Bihar Board Compartmental Exam 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को इंटरमीडिएट और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा व विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. विशेष परीक्षा 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 15 मई और 16 मई को किया जायेगा.
मैट्रिक का कंपार्टमेंटल एग्जाम चार से
मैट्रिक की विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि यह परीक्षा चार से 11 मई तक दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा.
विलंब से आने पर नहीं मिलेगा प्रवेश
विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का प्रश्नों पत्र को पढ़ने व समझने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 अप्रैल को ली जायेगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान वविज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी