‍Bihar Board : 11वीं में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ायी गयी आगे, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया

‍Bihar Board बिहार बोर्ड ने 11वीं में एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 26 जुलाई तक 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2020 8:42 AM

पटना : बिहार बोर्ड ने 11वीं में एडमिशन के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब 26 जुलाई तक 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम 17 से 22 जुलाई की गयी थी. बोर्ड ने कहा है कि बिहार बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसइ व सीआइएससीइ व अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स अब 26 जुलाई तक 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई तक कर सकते हैं. 11वीं में राज्य में इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स और कृषि को मिलाकर कुल 16 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है. राज्य के 3480 शिक्षण संस्थानों में एडमिशन होगा. अब तक 10 लाख स्टूडेंट्स से ऑनलाइन आवेदन किया है.

16 लाख से अधिक सीटें है : 11वीं में राज्य में इंटर के तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स और कृषि को मिलाकर कुल 16 लाख, 55,112 सीटों से अधिक पर एडमिशन होगा. क्योंकि, पहले 3453 शिक्षण संस्थान थे. अब इसमें 27 शिक्षण संस्थान और जुड़ गये हैं. तो टोटल 3480 शिक्षण संस्थान हो गये हैं. इससे सीटों की संख्या बढ़ जायेगी. वैसे 3453 संस्थानों में आर्ट्स में 750012, साइंस में 675400 तथा कॉमर्स में 228180 सीटें हैं. सभी जिलों 40-40 यानी कुल 1520 सीटें कृषि के लिए हैं.

बिहार बाेर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार करने की तिथि 26 जुलाई तक बढ़ा दी है. पहले यह 21 जुलाई थी. स्टूडेंट्स अपने स्कूल के प्रधान से ऑनलाइन सुधार करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version