17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने की तिथि हुई जारी, जानें कब कर सकते हैं आवेदन

बिहार बोर्ड ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए वैसे स्टूडेंट्स, जिनका रजिस्ट्रेशन आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन भरा गया है और अब तक शुल्क जमा नहीं किया गया है, उनका औपबंधिक रूप से मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है.

पटना. मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कार्ड व सूचीकरण कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने गुरुवार को जारी कर दिया. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2023 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. स्टूडेंट्स 25 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

बोर्ड ने कहा है कि सभी स्टूडेंट्स द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरकर दो प्रतियों में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास जमा किया जायेगा. इनमें से एक प्रति पर प्रधानाध्यापक अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए स्टूडेंट्स को वापस कर देंगे, ताकि स्टूडेंट्स के पास साक्ष्य के रूप में संरक्षित रहे.

आवेदन पत्र की दूसरी प्रति प्रधानाध्यापक के पास रहेगी

परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति प्रधानाध्यापक के पास रहेगी. प्रधानाध्यापक स्टूडेंट्स द्वारा जमा किये गये परीक्षा फॉर्म में भरे गये विवरण के आधार पर स्कूल में मौजूद अभिलेख से सही-सही मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि स्टूडेंट्स द्वारा भरे गये विवरण सही हैं. इसके बाद 15 से 25 सिंतबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे और परीक्षा शुल्क जमा करेंगे.

13 अंकों का जारी किया गया रजिस्ट्रेशन नंबर

बोर्ड ने कहा कि इस वर्ष से 13 अंकों का बीएसइबी यूनिक आइडी का प्रावधान किया गया है, जो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2023 के लिए नवपंजीकृत परीक्षार्थियों के मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित है, जिसे परीक्षा आवेदन फॉर्म में उनके द्वारा अनिवार्य रूप से भरा जायेगा. साथ ही इस फॉर्म के कॉलम-12 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी का आधार कार्ड नंबर नहीं है, तो इसकी घोषणा कॉलम-13 में अनिवार्य रूप से की जायेगी.

2021 में असफल स्टूडेंट्स भी हो सकते हैं परीक्षा में शामिल

इंटर वार्षिक परीक्षा-2021 से नयी विषय योजना लागू है. नये या पुराने विषय योजना के तहत इंटर वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-23 के लिए नामांकित नियमित व स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते हैं. इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में सफल परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों में प्राप्त अंक को बेहतर करना चाहता है, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: विनोद तावड़े और स्मृति ईरानी 18 को बिहार आयेंगे, पीएम मोदी पर लिखी गयी पुस्तक का करेंगे विमोचन

इसके साथ पूर्ववर्ती कोटि के रूप में आवेदन करना होगा. इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के स्टूडेंट्स, 2021 में असफल व कंपार्टमेंटल परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. इंटर के लिए कुल परीक्षा शुल्क 1400 रुपये देने होंगे. इसके साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा. वहीं, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य कोटि के स्टूडेंट्स को 980 रुपये व आरक्षित कोटि के स्टूडेंट्स को 865 रुपये देने होंगे.

रजिस्ट्रेशन शुल्क 25 तक जमा करने का मौका

बोर्ड ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए वैसे स्टूडेंट्स, जिनका रजिस्ट्रेशन आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन भरा गया है और अब तक शुल्क जमा नहीं किया गया है, उनका औपबंधिक रूप से मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है. लेकिन, ऐसे स्टूडेंट्स परीक्षा शुल्क के साथ-साथ बकाया शुल्क भी 25 सितंबर तक जमा करवा दें, नहीं तो स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें