बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2024 में होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 30 नवंबर 2022 तक भर सकते हैं. आवेदन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर आवेदन देना होगा. बता दें कि बोर्ड ने ट्विटर पर आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को लेकर जानकारी साझा की है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में एडमिशन लेने वाले नये स्टूडेंट्स के लिए सूचीकरण तिथि जारी कर दिया है. ओएफएसएस से सत्र 2022-24 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स 30 नवंबर तक सूचीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्लस टू विद्यालयों व कॉलेजों के प्रधान http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर सूचीकरण आवेदन पत्र अलग-अलग प्रति में डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे, जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा चयनित विषय व अन्य विवरण निरदेस के अनुसार भरा जायेगा.
* उक्त विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.11.2022 तक वेबसाईट https://t.co/dyTQxc15Jn के माध्यम से किया जाएगा।
* विस्तृत जानकारी के लिए इस संबंध में प्रकाशित विज्ञप्ति को पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक किया जा सकता है।
Get Link.. https://t.co/yjYwsA4XYE— Bihar School Examination Board (@officialbseb) November 9, 2022
सूचीकरण के लिए नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को कुल शुल्क 485 रुपये, स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 885 रुपये देना होगा. अन्य बोर्ड से 10वीं सफल स्टूडेंट्स जो नियमित कोटि में एडमिशन लिया है, उन्हें 685 रुपये व अन्य बोर्ड से स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 1085 रुपये देने होंगे.
Also Read: Bihar Weather : दक्षिण की तरह उत्तर बिहार भी हीट जोन में हो रहा तब्दील, अधिक महसूस होगी गर्मी और ठंडी
राज्य के कई प्लस टू स्कूलों में नये सत्र से व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. 2022-24 सत्र में 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. अभी चिह्नित विद्यालयों में ही ऐच्छिक विषय की पढ़ाई शुरू की गयी है. ऐच्छिक विषयों में सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीज ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है.