14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए जारी की पहली मेरिट लिस्ट, यहां करें चेक

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन चल रहे थे. बिहार बोर्ड के अंतर्गत इंटर में नामांकन के लिए 7216 स्कूल और कॉलेज की 22 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा.

BSEB Bihar Board OFSS Admission 2022: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट (कक्षा 11 वीं) में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. बिहार बोर्ड ने यह लिस्ट ofssbihar.in पर जारी की है. जारी की गई लिस्ट के आधार पर चयनित छात्र सत्र 2022-24 के लिए 11 वीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं. स्कूलों में नामांकन लेने के लिए 11 अगस्त से 18 अगस्त तक का समय दिया गया है.

प्रथम सूची की गई जारी 

बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई यह सूची छात्रों से आवेदन पत्र पर मिली जानकारी के आधार पर की गई है. छात्रों द्वारा आवेदन पत्र पर परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत, आरक्षण कोटि तथा संकाय की जानकारी दी गई थी. बोर्ड द्वारा जारी की गई प्रथम सूची में जिनका चयन हुआ है उनके लिए संबंधित कॉलेज में नामांकन लेना जरूरी है. अगर किसी छात्र को संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन नहीं लेना है तो ऐसे में छात्र स्लाइडअप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे छात्र का नाम द्वितीय चयन सूची के लिए डाला जायेगा.

Also Read: भाजपा पर बरसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कहा BJP के हट जाने से बिहार में खुशी का माहौल
22 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन चल रहे थे. बिहार बोर्ड के अंतर्गत इंटर में नामांकन के लिए 7216 स्कूल और कॉलेज की 22 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. नामांकन लेने के बाद कॉलेज और स्कूल प्राचार्य को हर दिन नामांकित विद्यार्थियों का विवरण अनिवार्य तौर पर ओएफएसएस पोर्टल ofssbihar.in पर अपडेट करना होगा. बोर्ड की मानें तो कॉलेज और स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीटों को अपडेट किया जायेगा. इससे बोर्ड को पूरी जानकारी मिलती रहेगी साथ ही इसके आधार पर योजना भी बनाई जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें