BSEB : बिहार बोर्ड की इंटर व मैट्रिक परीक्षा में नकल नहीं कर सकेंगे छात्र, एप से होगी मॉनिटरिंग
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए व परीक्षा के दौरान उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं निष्कासन संबंधी डाटा को एप के माध्यम से समिति को भेजा जाएगा. इसके लिए कंप्यूटर के जानकारी शिक्षक वन कर्मी की प्रतिनियुक्ति केंद्र पर की जायेगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 की मॉनिटरिंग एप से होगी. एप संचालन के लिए कंप्यूटर शिक्षक व कंप्यूटर के जानकारी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा 2023 एक से 11 फरवरी तक व मैट्रिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक संचालित होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए व परीक्षा के दौरान उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं निष्कासन संबंधी डाटा को एग्जामिनेशन एप के माध्यम से समिति को भेजा जाना है. इसके लिए कंप्यूटर के जानकारी शिक्षक वन कर्मी की प्रतिनियुक्ति केंद्र पर की जायेगी. इसके लिए प्रमंडलवार वाट्सएप ग्रुप बना कर ऑनलाइन प्रशिक्षण बोर्ड द्वारा दिया जायेगा.
एडमिट कार्ड में गड़बड़ी रहने पर भी मिलेगी परीक्षा देने की अनुमति
बोर्ड ने कहा है वैसे मामले जिसमें किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर फोटो में त्रुटि या किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो अथवा फोटो मुद्रित नहीं रहने अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित रहने की स्थिति में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक दस्तावेज की छाया-प्रति (जिसके आधार पर परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी) तथा परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड को केंद्राधीक्षक द्वारा सत्यापित कर एग्जामिनेशन एप पर भेजना है.
इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 11 व मैट्रिक 14 से 22 फरवरी तक
इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 11 फरवरी तक होगी. इसमें 13,18,439 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2023 को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी इसे 31 जनवरी 2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक आयोजित होगी. इसमें 16,35,383 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 1500 सेंटर बनाये गये हैं.
Also Read: बिहार औसत खरीद दर से कम पर खरीदेगा 600 मेगावाट सोलर बिजली, 25 वर्षों के लिए मिली मंजूरी
प्रैक्टिकल परीक्षा 19 से 21 जनवरी तक
मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 19 से 21 जनवरी तक होगा. एडमिट कार्ड आठ जनवरी 2023 को जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड 15 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.