बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक टॉपर्स होंगे सम्मानित, मिलेगा लैपटॉप और नकद पुरस्कार

बिहार बोर्ड पटना के ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में ‘मेधा दिवस’ समारोह-2022 आयोजित करेगा. इस समारोह में इंटर और मैट्रिक परीक्षा-2022 के 64 टॉपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 11:06 PM

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शनिवार को सुबह 11 बजे से ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में ‘मेधा दिवस’ समारोह-2022 आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में इंटर और मैट्रिक परीक्षा-2022 के 64 टॉपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा.

बिहार बोर्ड आयोजित करेगा ‘मेधा दिवस’ समारोह-2022

पुरस्कार पाने वालों में मैट्रिक परीक्षा में टॉप-10 में शामिल सभी 47 स्टूडेंट्स और इंटर में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में टॉप-5 में से केवल चाैथा व पांचवां स्थान प्राप्त 17 स्टूडेंट्स शामिल हैं. गौरतलब है कि इंटर में तीनों संकाय (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 स्टूडेंट्स को 22 मार्च को बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थिति रहेंगे.

चौथे से 10वें स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी होंगे पुरस्कृत

मैट्रिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को एक-एक लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालाें को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे. साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इ-बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी दिये जायेंगे. वहीं, चौथे से 10वां स्थान तक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल व लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा. इंटर वार्षिक परीक्षा, 2022 के चौथे व पांचवें स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया जायेगा.

Also Read: BSEB: बिहार बोर्ड ने दिया परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

10 जिलों के डीएम व डीइओ भी होंगे सम्मानित

इस अवसर पर इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों -अररिया, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, सारण, वैशाली के डीएम व डीइओ को भी पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version