बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: दोनों पाली में कितने बजे तक मिलेगी एंट्री, OMR शीट वापस लेने का भी जानें समय
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam 2022) के परीक्षार्थियों को निर्धारित समय के अंदर सेंटर में प्रवेश नहीं करने पर एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ओएमआरसीट से जुड़ी जानकारी भी जानें...
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Exam 2022) मंगलवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 14 फरवरी तक आयोजित की आयेगी. 38 जिलों में 1,471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,97,421 छात्र जबकि 6,48,518 छात्राएं होंगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक हर हाल सेंटर में प्रवेश कर लेना होगा.
पहले दिन गणित व हिंदी की परीक्षा
पहले दिन प्रथम पाली में 9:30 बजे सुबह से मैथ (साइंस) की परीक्षा होगी, वहीं, द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा 1:45 बजे से शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी. इसमें आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा होगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है.
दोनों पालियों में 10 मिनट पहले तक हर हाल कर लें प्रवेश
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:20 तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी. इसके लिए 1:35 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
Also Read: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, कड़ी निगरानी में कल इस तरह सेंटर पहुंचेगा आपका प्रश्न-पत्र
ओएमआर शीट लेने का समय
पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू हो जायेगी. ओएमआर शीट 11 बजे ले लिया जायेगा. इसके बाद परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे दोपहर में शुरू होगी. इसके लिए ओएमआर 3:15 में लिया जायेगा. वहीं, परीक्षा पांच बजे शाम को समाप्त होगी. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जायेगी. सभी केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan