बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा (Bihar Board Inter Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने देश के अन्य बोर्ड की तुलना में फिर एक बार रिकॉर्ड बना लिया है. बिहार बोर्ड ने इस बार अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़कर नया अध्याय लिखा है. इस बार 2022 में इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के मात्र 19 दिन के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया.
बिहार बोर्ड ने एक से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षाओं का आयोजन किया था. इस बार परीक्षा में 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. बोर्ड ने मंगलवार 15 मार्च तक सभी संकायों की कॉपी जांच करने के बाद टॉपर के इंटरव्यू, वेरिफिकेशन, मार्क्स संकलन जैसे सभी कार्य निपटा लिए थे. मंगलवार को बीएसईबी ने इस बात की जानकारी दे दी कि 16 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा. आखिरकार होली 2022 के बाद ही छात्रों के उनके रिजल्ट मिल गये.
Also Read: Bihar Board 12th Result 2022 LIVE: बिहार बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इंटर परीक्षा 2022 का आयोजन 1 फरवरी से 13 फरवरी तक हुआ था जबकि कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी को शुरू हुआ था. बोर्ड के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा रिकार्ड है जब इतने कम दिनों के अंतराल पर रिजल्ट जारी कर दिये गये.
पिछले सालों में भी बोर्ड ने बेहद कम समय में ही रिजल्ट जारी किया है. इस बार बोर्ड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और महीने भर के अंतराल में रिजल्ट दिया है. बता दें कि बिहार बोर्ड देशभर में सबसे पहले परिणाम देने वाले बोर्ड के रूप में जाना जाता है.
Also Read: Bihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट के लिये यहां करें क्लिक, आज जारी होगा परिणाम
कोरोनाकाल में भी बोर्ड ने ये कारनामा दिखाया है. कम समय में रिजल्ट देने का लाभ बिहार बोर्ड के छात्रों को मिलेगा और आगे किसी कोर्स में एडमिशन के लिए उन्हें रिजल्ट का इंतजार नहीं करना होगा.
बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट एक साथ 3 बजे जारी कर दिये गये हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in , onlinebseb.in , biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan