Loading election data...

Bihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स का वेरिफिकेशन कार्य शुरू, जानें कब आयेगा रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार होली से पहले ही इंटर रिजल्ट जारी करने का मन बना लिया है. रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. फिरहाल सिर्फ टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम बचा है, जो कि कल तक पूरा कर लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 14, 2022 11:24 AM

पटना. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी हो जाएगा. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बिहार बोर्ड इंटर के टॉपर्स छात्रों का वेरिफिकेशन कार्य सोमवार यानि आज से शुरू हो गया है. अब बिहार के इंटर परीक्षार्थी होली से पहले अपना रिजल्ट जान सकेंगे. इंटरमीडिएट छात्रों की खुशी इस होली में और बढ़ जाएगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार होली से पहले ही इंटर रिजल्ट जारी करने का मन बना लिया है. रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. फिरहाल सिर्फ टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम बचा है, जो कि कल तक पूरा कर लिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड में आज से इंटर के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के टॉपरों का वेरिफिकेशन होगा, जिसको लेकर दो दिनों पहले ही टॉपर्स को बोर्ड कार्यालय की तरफ से फोन कर सूचना दे दी गई थी.

17 मार्च तक कभी भी जारी हो जाएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च तक कभी भी जारी कर सकता है. आज सुबह 10 बजे से सभी टॉपर्स छात्रों को बारी-बारी से वेरिफिकेशन किया जा रहा है. सभी टॉपरों की कॉपियां बोर्ड ने संबंधित जिलों से मंगवा ली है. अब हैंड राइटिंग मिलान किया जाएगा, इसके बाद वाइवा और लिखित टेस्ट लिया जाएगा. सभी विषयों के एक्सपर्ट्स सवाल भी पूछेंगे. वेरिफिकेशन का काम कल तक पूरा होते ही 17 मार्च तक कभी भी रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे.

Also Read: Bihar News: पुलिस स्टेशनों के पास अब नजर नहीं आयेंगे कबाड़, इंवेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम होगा तैयार

बिहार बोर्ड द्वारा एक से 14 फरवरी तक इंटर की परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड पिछले चार सालों से लगातार समय से पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाता रहा है. इस बार भी परीक्षा के महज एक माह के अंतराल में रिजल्ट जारी कर अपना रिकार्ड खुद ही तोड़ रहा है. रिजल्ट को लेकर अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा या जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बोर्ड में लगातार-डे नाईट काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version