Bihar Board Inter Topper : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को परिणाम जारी किया. इस वर्ष इंटर परीक्षा में कुल 87.21 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. यह लगातार छठा साल है बोर्ड ने रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी कर दिया है.
स्ट्रीम के हिसाब से बात करें तो आर्ट्स में कुल 86 फीसदी, साइंस में 87 फीसदी और कॉमर्स में 94 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. वहीं पटना जिला में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के तुषार कुमार ने आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं कॉमर्स में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सौरव कुमार ने पटना में टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में राम लखन सिंह कॉलेज के हर्ष राज ने टॉप किया है.
पटना जिला से साइंस स्ट्रीम के टॉपर
इंटर साइंस में राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय के हर्ष राज ने पहला स्थान हासिल किया उन्हें 470 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन लोग रहे, पटना कॉलेजिएट स्कूल की श्वेता नंदा, ए एन एस कॉलेज, बाढ़ की गोपाल श्री व पी एन एंग्लो संस्कृत हाई स्कूल के विशुद्ध निश्चल को 469 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर हाइ स्कूल नौबतपुर की वंदना कुमारी ने 468 अंक हासिल किया वो तीसरे स्थान पर रही.
पटना जिला में कॉमर्स टॉपर
कॉमर्स संकाय की बात करें कॉलेज को कॉमर्स के सौरव कुमार ने 470 के अंक के साथ जिला में टॉप किया है. वहीं पाटलिपुत्र हाइ स्कूल के गुलशन कुमार को 469 अंक मिले. तीसरे नंबर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के आर्य कुमार रहे, जिन्हें 466 अंक हासिल हुआ है.
पटना जिला में आर्ट्स टॉपर
आर्ट्स में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के तुषार कुमार ने बाजी मारी है, उन्हें 482 अंक मिले हैं. इस त दूसरे स्थान पर भी कॉलेज ऑफ कॉमर्स की निशि सिन्हा रहीं, जिन्हें 473 अंक प्राप्त हुए. तीसरे स्थान पर राम लखन सिंह कॉलेज की तनु कुमारी हैं, जिन्हें 472 अंक मिले हैं.
Also Read : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.21 प्रतिशत पास, प्रिया बनी काॅमर्स की स्टेट टॉपर