Loading election data...

Bihar Board: इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 कल हो जाएगी समाप्त, अंतिम दिन इन विषयों का एग्जाम देंगे परीक्षार्थी

इंटर वार्षिक परीक्षा 2022, 14 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. शनिवार को चार जिलों से छह परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वैशाली से तीन, मधेपुरा, सुपौल व पटना से एक-एक परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 10:50 AM

पटना. इंटर वार्षिक परीक्षा 2022, 14 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा के 11वें दिन सोमवार को प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, परसियन, पाली तथा बंगला विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं, द्वितीय पाली में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषयों कंप्यूटर साइंस एवं मल्टी मीडिया, वेब टेक विषयों के साथ-साथ कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए योगा, फिजिकल एजुकेशन व वोकेशनल के परीक्षार्थियों रिलेटेड सब्जेक्ट की परीक्षा होगी. दोनों पालियों को मिलाकर मात्र 12,594 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.

एकाउंटेंसी व दर्शनशास्त्र की परीक्षा समाप्त

इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के 10वें दिन पहली पाली तक वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा हुई. द्वितीय पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए पुराने पैटर्न के अनुसार अंकों के एमबी के तहत तीन विषयों वैकल्पिक अंग्रेजी, उर्दू तथा मैथिली की परीक्षा आयोजित हुई.

आनंद किशोर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों केबी सहाय उच्च विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग एवं कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर का औचक निरीक्षण किया. अध्यक्ष ने इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन के व्यवस्था की समीक्षा की तथा परीक्षा केंद्रों पर इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के सफल आयोजन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारी को बधाई दी. अध्यक्ष ने इन परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक के साथ 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के संचालन के संबंध में भी समीक्षा की.

10वें दिन केवल छह परीक्षार्थी निष्कासित

इंटर वार्षिक परीक्षा के 10वें दिन शनिवार को राज्य के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. दो पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हुई. चार जिलों से छह परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वैशाली से तीन, मधेपुरा, सुपौल व पटना से एक-एक परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये.

Next Article

Exit mobile version