Delhi-NCR वालों के लिए खुशखबरी! बिहार बोर्ड के मार्कशीट-माइग्रेशन में अब आसानी से करवा सकते हैं सुधार, जाने
bseb bihar board news: बिहार बोर्ड ने दिल्ली के विकासपुरी में सरकारी ऑफिस बनवाया है. इस ऑफिस में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोग अपना काम करवा सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि यहां पर मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अपने माइग्रेशन में भी सुधार करवा सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिल्ली-एनसीआर में रह रहें बिहार बोर्ड के पूर्व छात्रों के लिए नया कार्यालय बनाया है. इस कार्यालय में छात्र मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट में सुधार करवा सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि छात्र अपना मार्कशीट और सर्टिफिकेट का सत्यापन भी इस ऑफिस से करवा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने दिल्ली के विकासपुरी में सरकारी ऑफिस बनवाया है. इस ऑफिस में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रह रहे लोग अपना काम करवा सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि यहां पर मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अपने माइग्रेशन में भी सुधार करवा सकते हैं.
इधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2023 में होनेवाली मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीयन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब 17 अगस्त से 31 अगस्त तक छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस बार 9वीं के करीब 73 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीयन फॉर्म भरा जाना है, जिनमें 89 फीसदी छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा चुका है.
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म हाईस्कूलों में 15 अगस्त तक भरा जाना था. कोरोना को लेकर परीक्षा समिति ने तिथि बढ़ायी है. परीक्षा समिति ने फॉर्म डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट www.biharboard.online पर जारी किया गया है. प्रधानाध्यापक फॉर्म डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को भरने के लिए जारी करेंगे. जिला शिक्षा प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर स्कूलों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करनी है. गोपालगंज में करीब 166 हाइस्कूलों के 73 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीयन फॉर्म भरना है
Posted By : Avinish Kumar Mishra