16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड मैट्रिक के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त, 20 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित

मधेपुरा और जहानाबाद जिले में तीन-तीन, सुपौल में 2, खगड़िया, कैमूर, गया, नालंदा और बांका जिले में 1-1 को मिलाकर 8 जिलों से 13 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. अन्य जिलों से निष्कासन की संख्या शून्य रही.

पटना. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के छठे दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा हुई. इसी के साथ मैट्रिक के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. गुरुवार को केवल ऐच्छिक विषय की परीक्षा दोनों पालियों में होगी, जिसमें राज्य भर से मात्र 16,179 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इधर, गुरुवार को 20 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. इसमें रोहतास से छह, गोपालगंज से चार, सारण से तीन, नालंदा, भोजपुर से दो-दो, सुपौल, पटना व मधुबनी से एक-एक परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं, मधेपुरा और जहानाबाद जिले में तीन-तीन, सुपौल में 2, खगड़िया, कैमूर, गया, नालंदा और बांका जिले में 1-1 को मिलाकर 8 जिलों से 13 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. अन्य जिलों से निष्कासन की संख्या शून्य रही.

आनंद किशोर का औचक निरीक्षण

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. दयानंद बालक विद्यालय मीठापुर, दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर, बीडी कॉलेज मीठापुर तथा देवीपद चौधरी स्मारक (मिलर) इंटर स्कूल पटना आदि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी ली. अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी भी ली. विजिटर रजिस्टर पर भी उन्होंने साइन किया.

आज ऐच्छिक विषय के साथ मैट्रिक परीक्षा समाप्त

मैट्रिक 2022 की अंतिम परीक्षा गुरुवार को होगी. दोनों पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी. ऐच्छिक विषयों में प्राप्त अंक को कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़ा जाता है. सभी स्टूडेंट्स के लिए यह विषय लेना अनिवार्य नहीं है. ऐच्छिक विषय के अंतर्गत उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, पर्सियन, संस्कृत, अरबी एवं मैथिली विषयों की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य एवं संगीत विषयों की परीक्षा होगी. पहली पाली में आठ हजार 60 व द्वितीय पाली में 8,119 परीक्षार्थी को शामिल होना है.

Also Read: Sarkari Naukri: पहले दिन 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, पटना को मिल गए 1338 नए शिक्षक
परीक्षा में सबसे अधिक छात्राओं की रही उपस्थिति

पटना. मैट्रिक परीक्षा में सबसे अधिक छात्राएं शामिल हुई है. मुख्य परीक्षा समाप्त होने के बाद पता चला है कि परीक्षा में 99 प्रतिशत छात्राएं व 95 प्रतिशत छात्र शामिल हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा में 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र हैं. परीक्षा में उपस्थिति के मामले में लड़कियां आगे है. जबकि मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं से अधिक छात्र की संख्या थी. सभी 1525 परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट की मानें तो ज्यादातर केंद्रों पर छात्राओं की उपस्थिति 99 प्रतिशत तक रही है. कई केंद्रों पर छात्राओं की उपस्थिति सौ फीसदी रही है. पटना जिले की बात करें तो 21 फरवरी को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी. सामाजिक विज्ञान के प्रथम पाली में जहां छात्राएं 97.40 फीसदी ही उपस्थिति हुई. वहीं, छात्र 96.57 फीसदी ही उपस्थित हुए. यही हाल सभी दिन व सभी पालियों का रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें