Loading election data...

Bihar Board Matric Registration 2026 का डेट बढ़ा, जानें अब कब तक करवा सकते हैं

Bihar Board Matric Registration 2026 परीक्षा समिति ने कहा है कि वेबसाइट http://secondray.biharboardonline.com पर सात सितंबर तक लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

By RajeshKumar Ojha | August 31, 2024 8:30 PM
an image

Bihar Board Matric Registration मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए कक्षा 9वीं के नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी लेट फाइन के साथ सात सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक निर्धारित थी.

परीक्षा समिति ने कहा है कि वेबसाइट http://secondray.biharboardonline.com पर सात सितंबर तक लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. नियमित कोटि के विद्यार्थियों को कुल 450 रुपये और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को कुल 580 रुपये का भुगतान करना होगा.

परीक्षा समिति ने कहा है कि इस अवधि में विद्यालय के प्रधान द्वारा लेट फाइन के साथ निर्धारित शुल्क चार सितंबर तक जमा किये जायेंगे व उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा कर दिया जायेगा, उन्हीं का पंजीयन आवेदन सात सितंबर तक भरा जायेगा.

किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का पंजीयन आवेदन भरना छूट जाता है, तो सात सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यालय द्वारा जितने परीक्षार्थियों का निर्धारित शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे जा रहे हैं.

यह स्पष्ट किया जाता है कि निर्धारित अवधि तक यदि शुल्क जमा किये जाने के बाद किसी विद्यार्थी का आवेदन नहीं भरा जाता है, तो अवधि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. परीक्षा समिति ने कहा कि विद्यार्थी व उनके माता-पिता के नाम में किसी तरह का बदलाव किया जाता है तो विद्यालय के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version