24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Matric Result 2020 : मई के तीसरे सप्ताह में आ सकता है बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कॉपियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB Bihar Board Matric Result 2020 ) मई के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.

पटना : लॉकडाउन के कारण देश भर की शिक्षा व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. खास कर के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल की इंटरेंस परीक्षा की तिथी आगे बढ़ा दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कॉपियों के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है. जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( BSEB Bihar Board Matric Result 2020 ) मई के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.

बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से 10वीं क्लास की आंसर शीट्स जांचने की प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई थी. लेकिन अब 6 मई से 10वीं की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी गई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) का कहना है कि कॉपियां जांचने की प्रक्रिया एक सप्ताह में समाप्त हो जाएगी. इसके मद्देजनर बिहार बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट मई के बीच में ही जारी किया जा सकता है.

इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को कहा था कि कोरोना महामारी से बचाव के कारण लागू लॉकडाउन की स्थिति में समिति द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तीन मई तक स्थगित था. समिति सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड-19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका की शेष कॉपियों का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था. हालांकि, पहले शिक्षकों की हड़ताल और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया. इसके बाद 31 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आदेश जारी करके 14 अप्रैल तक के लिए कॉपियां का मूल्यांकन स्थगित कर दिया. फिर मूल्यांकन कार्य को 3 मई तक स्थगित कर दिया गया था. वहीं पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आये थे. जबकि, बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें