20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मिला सेवा विस्तार

संविदा पर बिहार बोर्ड में नियुक्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार दे दिया गया है. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सेवा विस्तार संबंधित मांगों को मंजूरी दे दी है.

पटना : संविदा पर बिहार बोर्ड में नियुक्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा विस्तार दे दिया गया है. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सेवा विस्तार संबंधित मांगों को मंजूरी दे दी है. शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड ने 26 जुलाई तक ही सेवा मान्य रहने के अपने पुराने आदेश को रद्द कर दिया है. बोर्ड ने सभी लोगों की सेवा बने रहने का आदेश जारी कर दिया.

आदेश जारी होने के बाद बोर्ड में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के 22 मई 2018 के पत्र के आलोक में संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों, कर्मियों का पूर्व में किये गये सेवा अवधि विस्तार को 26 जुलाई तक ही मान्य किया गया था तथा शिक्षा विभाग से इन सभी कर्मियों के नियोजन अवधि को विस्तारित करने का अनुरोध किया गया. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने नियोजन विस्तार के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. इस अवधि विस्तार होने के बाद पुराने आदेश को निरस्त कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें