11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bihar board 12th result 2020: साइंस में नेहा, कॉमर्स में कौसर-सुधांशु और आर्ट्स में साक्षी स्टेट टॉपर

bseb results, bihar board class 12 exam 2020: देश में सबसे पहले बोर्ड का रिजल्ट जारी करनेवाला बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बना. समिति ने पिछली बार के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है. इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में पूरे राज्य में लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स www.onlinebseb.in एवं www.biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 80.44 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 0.68 फीसदी अधिक है. 2019 के वार्षिक परीक्षा में 79.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे.

इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में पूरे राज्य में छात्राएं टॉपर

इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में पूरे राज्य में छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं थीं. इस बार 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 26 फरवरी से 14 मार्च तक आयोजित हुआ था.

साइंस में नेहा, कॉमर्स में कौसर-सुधांशु और आर्ट्स में साक्षी स्टेट टॉपर

साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने स्टेट टॉप हुई है. नेहा को 95.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. उसे 500 में कुल 476 अंक मिले हैं. वहीं, आर्ट्स में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने टॉप किया है. दोनों ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. कला संकाय में साक्षी कुमारी बिहार टॉपर बनी है. साक्षी को 94.80 प्रतिशत (कुल 474 अंक) अंक मिले हैं. कुल मिलाकर बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा में 80.44 प्रतिशत छात्रों के हाथ सफलता लगी है. रिजल्ट के मामले में बिहार बोर्ड ने इस साल लंबी छलांग लगायी है. यह बिहार बोर्ड अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है. साइंस स्ट्रीम में कुल 77.39 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.26% और आर्ट्स में 81.44 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार साइंस में प्रतिशत घटा है. वहीं, आर्ट्स में सफलता का प्रतिशत बढ़ा है.

बिहार बोर्ड ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड तीनों संकायों (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) के नतीजे जारी किये हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 40 दिनों के भीतर जारी कर बोर्ड ने अपना ही पिछला 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2019 में रिजल्ट 44 दिनों के भीतर और मार्च महीने में जारी किये थे. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा तीन फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गयी थीं.

विज्ञान में 77.39 प्रतिशत सफल

विज्ञान संकाय में कुल 5,05,467 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 3,56,042 छात्र और 1,49,425 छात्राएं थे. विज्ञान संकाय में कुल 2.24.971 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,62,471 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3, 601 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं. विज्ञान संकाय में कुल 3,91,199 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं,जो कुल सम्मिलत परीक्षार्थियों का 77.39 प्रतिशत है.

वाणिज्य संकाय 93.26 प्रतिशत सफल

वाणिज्य संकाय में कुल 71,004 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 47,060 छात्र और 23,944 छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 43,296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 20,514 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 2,401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार वाणिज्य संकाय में कुल 66,215 विद्यार्थी सफल हुए हैं. सफलता का प्रतिशत 93.26 है.

कला संकाय में 81.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल

कला संकाय में कुल 6,28,363 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें कुल 2,53,199 छात्र और 3,75,164 छात्राएं शामिल थे. कला संकाय में 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,86,454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कला संकाय में 81.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.

रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए बोर्ड ने तैयार कराया था नया सॉफ्टवेयर

परीक्षाफल के संबंध में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड इस वर्ष रिजल्ट प्रोसेसिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार कराया था. इस बार रिजल्ट प्रोसेसिंग की गति पिछले सॉफ्टवेयर की तुलना में 16 गुणा अधिक है. यह सॉफ्टवेयर भी देश में पहली बार बिहार बोर्ड द्वारा तैयार कराते हुए इसके माध्यम से पहली बार रिजल्ट प्रोसेसिंग का कार्य पूरा किया गया.

मोबाइल पर हुआ था इंटरव्यू

इस बार कोरोना वायरस की महामारी के कारण बिहार बोर्ड ने तीनों संकायों के पांच-पांच टॉपरों का वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू मोबाइल पर वॉट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉलिंग से विषय के विशेषज्ञों ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें