Bihar News: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण आज से, जानें टाइम शेड्यूल

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जिला में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर 26 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. प्रशिक्षण देने का समय सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक दो-दो घंटे के अलग-अलग टाइम शेड्यूल में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 8:10 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार से किया जायेगा. वहीं मूल्यांकन कार्य 26 फरवरी से शुरू होगा. उच्च माध्यमिक परीक्षा नियंत्रक के द्वारा सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को पत्र के माध्यम से सूचना दी है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अकों की प्रविष्टि में वाले करने कंप्यूटर के कंप्यूटर शिक्षक/कर्मियों/सुपरवाइजर को प्रशिक्षण लेने के लिए 20 फरवरी यानी रविवार को प्रशिक्षण कार्यशाला में उनकी उपस्थित सुनिश्चित करें.

मूल्यांकन केंद्र पर 26 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जिला में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर 26 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यकतानुसार कंप्यूटर के जानकार शिक्षक कर्मियों/सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति कर लिया जाये और इसकी सूची समिति के इ-मेल आइडी-ddit-bseb-bih@gov.in पर निम्नांकित विहित प्रपत्र में एक्सेल फॉर्मेट में अंग्रेजी में भेज दिया गया है. ताकि वैसे कर्मियों को समिति के प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर तथा मूल्यांकन केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके.

प्रशिक्षण देने का समय सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक

मूल्यांकन केंद्र पर कॉपियों के मूल्यांकन के बाद अंकों की प्रविष्टि कम्प्यूटर में करने वाले कम्प्यूटर के जानकार शिक्षक / कर्मियों / सुपरवाईजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 20 फरवरी को आयोजित कर समिति के सभी प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में निम्नांकित समयानुसार प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण देने का समय सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक दो-दो घंटे के अलग-अलग टाइम शेड्यूल में होगी.

Also Read: मुजफ्फरपुर का अगवा डेंटल टेक्नीशियन हाजीपुर से बरामद, नशीला पदार्थ खिला कर लूट लिए मोबाइल, एटीएम और पैसे

Next Article

Exit mobile version