Bihar Board 12th Science Topper : दूध बेचने वाले की बेटी आयुषी ने इंटर परीक्षा में किया टॉप, लक्ष्य IAS बनना
आयुषी नंदन ने साइंस संकाय में टॉप किया है. आयुषी को 500 में 474 अंक प्राप्त हुआ है . आयुषी के पिता दूध का व्यापार करते हैं और वो आगे भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है. 13 लाख से अधिक छात्रों ने इस बार इंटर परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस बार बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में 13.18 लाख परीक्षार्थी में शामिल हुए थे जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी यानि 83.7 फीसदी छात्र – छात्राएं सफल हुए है. इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया है.
94.8 फीसदी अंक के साथ आयुषी ने साइंस स्ट्रीम में किया टॉप
खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की बेटी आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त हुआ है. आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया की छात्रा हैं. आयुषी के पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं . जबकि माता अमीषा कुमारी गृहणी हैं
आयुषी को मैट्रिक में भी मिला था नौंवा स्थान
साइंस स्ट्रीम की टॉपर आयुषी नंदन ने मैट्रिक में भी नौंवा स्थान प्राप्त किया था. आयुषी के टॉपर बनने की न्यूज उसकी मां ने टीवी पर देखा. परिणाम घोषित होने के बाद आयुषी को जैसे ही पता चला कि वह बिहार में टॉप कर गई हैं तो पूरे परिवार में खुशी का महौल कायम हो गया. आयुषी इस सफलता से काफी खुश है और वो भविष्य में आगे जा कर आईएएस बनना चाहती हैं.
Also Read: Bihar Board 12th Topper List 2023 : यहां देखें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के टॉपर की लिस्ट
आठ घंटे पढ़ाई करती थी आयुषी
आयुषी ने कहा कि वह लगातार आठ घंटे पढ़ाई किया करती थी. इसलिए उन्हें विश्वास था की अच्छे नंबर आएंगे और वो टॉप टेन में रहेंगी पर उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वो टॉपर बन जाएंगी. आयुषी के टॉपर बनने के बाद उसके घर बधाइयों को तांता लगा हुआ है.